चंडीगढ़: दुनिया भर के जोड़े वैलेंटाइन डे का बड़ी उत्सुकता से इंतजार करते हैं. अगर आप भी इस खास दिन को चंडीगढ़ में अपने साथी के साथ बिताने का प्लान बना रहे हैं, तो आप चंडीगढ़ की ऐसे खूबसूरत जगहों पर घूम सकते हैं. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे चंडीगढ़ में अपने साथी के साथ वैलेंटाइन डे कैसे मनाएं. हमारे बताए 8 तरीके आपके दिन को खास बनाएंगे.
1. रोज गार्डन जाएं: चंडीगढ़ का रोज गार्डन एशिया के सबसे बड़े गुलाब बागों में से एक है. बगीचे में टहलने और विभिन्न किस्मों के गुलाबों की सुंदरता का मजा लें. अपने वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोज़ गार्डन में तरह-तरह के गुलाब के फूलों के बीच समय बिताकर कर सकते हैं.
![Valentines Day in Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/hry-chd-04-chandigarh-valentine-day-celebrate-in-these-place-7211371_11022025154840_1102f_1739269120_284.jpg)
![Valentines Day in Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/hry-chd-04-chandigarh-valentine-day-celebrate-in-these-place-7211371_11022025154840_1102f_1739269120_975.jpg)
2. रॉक गार्डन में रोमांटिक सैर करें: रॉक गार्डन एक खूबसूरती से तैयार की गयी जगह है, जो मूर्तियों, फूलों और झरनों से भरा है. अपने पार्टनर के साथ यहां रोमांटिक सैर करें और इस अनूठे गार्डन के शांत वातावरण का आनंद लें.
![Valentines Day in Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/hry-chd-04-chandigarh-valentine-day-celebrate-in-these-place-7211371_11022025154840_1102f_1739269120_396.jpg)
3. आर्ट गैलरी जाएं: चंडीगढ़ में आर्ट गैलरी में कई तरह की पेंटिंग, मूर्तियां और कला के अन्य रूप प्रदर्शित हैं. अपने साथी के साथ यहां विजिट कर कला को निहार सकते हैं.
![आर्ट गैलरी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23521363_kd.jpg)
4. लेजर वैली में पिकनिक: अगर आप फरवरी की धुप का आनंद लेना चाहते हैं और प्रकृति से प्यार करते हैं, तो लीजर वैली से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता. अपने पसंदीदा भोजन और शरबत की एक टोकरी पैक करें और अपने पार्टनर के साथ एक आरामदायक पिकनिक का आनंद लें.
![लेजर वैली](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23521363_ikd.jpg)
5. साथ में फिल्म देखें: चंडीगढ़ के कई मल्टीप्लेक्स में जाएं और अपने साथी के साथ फिल्म का आनंद लें. एक रोमांटिक फिल्म चुनें, जो आप दोनों को पसंद आए.
![Valentines Day in Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/hry-chd-04-chandigarh-valentine-day-celebrate-in-these-place-7211371_11022025154840_1102f_1739269120_780.jpg)
6. सस्ते डिनर का मज़ा लें: अगर आपका दिन काम से भरा होने वाला है, तो चिंता न करें. शहर में कई खूबसूरत रेस्तरां हैं, जहां आप दिन के अंत में कैंडललाइट डिनर के लिए मिल सकते हैं. याद रखें, वैलेंटाइन का मतलब है साथ में समय बिताना. इसलिए ज्यादा चिंता न करें और बस अपने प्यार को चमकने दें.
![Valentines Day in Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/hry-chd-04-chandigarh-valentine-day-celebrate-in-these-place-7211371_11022025154840_1102f_1739269120_975.jpg)
7. जयंती डैम पर जाएं: अगर आप पहाड़ों, झीलों और रोमांस को एक साथ समेटना चाहते हैं, तो लॉन्ग ड्राइव करते हुए मनीमाजरा से होते हुए आप सकेतड़ी गांव में पहुंच कर पहाड़ों का मजा ले सकते है.
![Valentines Day in Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/hry-chd-04-chandigarh-valentine-day-celebrate-in-these-place-7211371_11022025154840_1102f_1739269120_546.jpg)
8. पहाड़ी पर ड्राइव करें: अगर आप सच में हिमाचल के पहाड़ों में आपने वैलेंटाइन डे मानना चाहते है तो कसौली दूर नहीं. सुबह के समय कसौली के सभी लवर पॉइंट तक जाएं या बीच में कहीं भी रुकें, सड़क किनारे के ढाबों से कुछ खाना लें.
![Valentines Day in Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/hry-chd-04-chandigarh-valentine-day-celebrate-in-these-place-7211371_11022025154840_1102f_1739269120_147.jpg)
कॉलेज में पढ़ने वाले प्रेमी जोड़े यहां करें प्यार का इजहार : प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो अपने वैलेंटाइन के लिए दिन पंजाब विश्वविद्यालय के कैंपस का रोज गार्डन युवाओं के लिए पहली पसंद है.
![Valentines Day in Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/hry-chd-04-chandigarh-valentine-day-celebrate-in-these-place-7211371_11022025154840_1102f_1739269120_28.jpg)
चंडीगढ़ की इन जगहों पर भी आप ऑप्शन के तोर पर विजिट कर सकते हैं :
- टेरेस गार्डन
- सेक्टर 26 का बटरफ्लाई गार्डन
- सुखना लेक के पास बना गार्डन ऑफ़ साइलेंस
- सेक्टर 15 फ्लोरल स्कल्पचर गार्डन
- सेक्टर 8 में बना शिवालिक गार्डन
- सेक्टर 36 में बनाना गार्डन ऑफ़ प्रेगनेंस
![Valentines Day in Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/hry-chd-04-chandigarh-valentine-day-celebrate-in-these-place-7211371_11022025154840_1102f_1739269120_349.jpg)
खाने के शौकीन यहां जाएं : वहीं जो लोग खाने के शौकीन है तो सेक्टर 7, सेक्टर 9, सेक्टर 22 और 26 में स्थित मशहूर ट्रस्ट रोमांस का मजा ले सकते हैं, जहां एक अच्छे एनवायरमेंट के साथ आपको खाना परोसा जाता है.
![Valentines Day in Chandigarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/hry-chd-04-chandigarh-valentine-day-celebrate-in-these-place-7211371_11022025154840_1102f_1739269120_978.jpg)
इसे भी पढ़ें : 'प्यार के मौसम' में हिमाचल का गुलाब बना युवाओं की पहली पसंद, लड़कों से ज्यादा लड़कियां कर रही खरीदारी, जानें खासियत
इसे भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे को लव सॉन्ग्स के साथ बनाए खास और यादगार, इन टॉप 10 गानों को खूब पसंद कर रहे प्रेमी