बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नशेड़ी सब इंस्पेक्टर की मदद करना SHO को पड़ा महंगा, एसपी ने किया निलंबित

नशे में धुत्त सब इंस्पेक्टर को भगाने के मामले में थानेदार नप गए. कैमूर एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है.

SHO suspended in Kaimur
कैमूर एसपी की बड़ी कार्रवाई: (file image)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

कैमूर:जिले के एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है. गश्ती ड्यूटी छोड़ शराब पीकर थाने में सोए सब इंस्पेक्टर को भगाने के मामले में नुआंव थानेदार को कैमूर एसपीललित मोहन शर्मा ने निलंबित कर दिया है.

कैमूर एसपी की बड़ी कार्रवाई: बता दें कि दिन की गश्ती छोड़ शराब पीकर थाने में सोए नुआंव थाने में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार के मामले में निलंबित करते हुए सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को भगाने के मामले में नुआंव थानेदार रोशन कुमार को भी कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने निलंबित कर दिया है.

सब इंस्पेक्टर से मिली भगत मामले में एक्शन :कैमूर एसपी के द्वारा लेटर जारी कर मीडिया को इसकी सूचना दी गयी है. लेटर में बताया गया है कि मोहनिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि नुआंव थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार दिन की गश्ती ड्यूटी से अनुपस्थित हैं. शराब पीकर नुआंव थाना में सोया हुआ है.

"इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया के द्वारा नुआंव थानाध्यक्ष रोशन कुमार को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया. बावजूद इसके सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार थाना से भागने में सफल रहा."-कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा के पत्र के कुछ अंश

नुआंव थानेदार निलंबित: एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. जब अनुमंडल पुलिस अधिकारी द्वारा नुआंव थाना जाकर जांच किया गया तो थाना प्रभारी राकेश कुमार भी अनुपस्थित पाए गए. इसके बाद इनकी मिली भगत से सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार को भगाने के मामले में नुआंव थानाध्यक्ष रोशन कुमार को भी निलंबित कर दिया गया है.

विकास कुमार को बनाया गया नुआंव थाना प्रभारी: वहीं कैमूर एसपी द्वारा आदेश जारी किया गया है कि मोहनिया थानाध्यक्ष विकास कुमार को नुआंव थाना का थाना प्रभारी बनाया गया है. उन्हें जल्द ही वहां ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया गया है.

ये भी पढ़ें

ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था होमगार्ड का बेटा, पुलिस ने घर से किया गिरफ्तार

बेतिया में डबल मर्डर से सनसनी, सरेआम दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details