कैमूरः बिहार के कैमूर में लकड़ी की तस्करी करने वाले चार तस्कर को वन विभाग ने गिरफ्तार कर किया है. अधौरा पहाड़ी पर जंगल से दो ट्रेक्टर लकड़ी बरामद किया गया है. इसके साथ ही एक बाइक भी बरामद की गई है. लकड़ी कीमत लाखों रुपए बतायी गई है. तस्करों से पूछताछ के आधार पर छानबीन की जा रही है.
गुप्त सूचना पर छापेमारीः जानकारी के मुताबिक वन विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अधौरा पहाड़ी के जमुआ लोहंदी पहाड़ी व मारा दाग जंगल में तस्करों द्वारा लकड़ी काटा जा रहा है. कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम के निर्देश पर वन विभाग पुलिस की टीम ने जंगल में छापेमारी की.
तस्करी के बदले मिलता था कमीशनः वन विभाग की टीम ने जमुआ लोहंदी पहाड़ी से दो लोगों को लकड़ी काटते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर में भागवानपुर थाना क्षेत्र के तोड़ी गांव निवासी हरी पासवान का 38 वर्षीय पुत्र उमेश पासवान एवं बचाउ यादव 45 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव बताया जाता है. पूछताछ में बताया कि तीन जहार रुपए प्रति क्विंटल लकड़ी के बदले उसे कमीशन मिलता था.