झाबुआ।मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा "वहां कांग्रेस की सरकार है. वहां मुस्लिमों को 4 प्रतिशत आरक्षण दे दिया गया. ये आरक्षण ओबीसी, एसटी और एससी के आरक्षण में से कम हुआ है. आप पूछिए कांग्रेस के लोगों से कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 लगी थी और 70 साल तक वहां के दलितों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया. देश की जनता ने बहुमत के साथ मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाया तो एक झटके के अंदर धारा 370 समाप्त करके इस देश में आतंकवाद को कम करने का काम किया." लोग कहते थे धारा 370 हटी तो खून की नदियां बह जाएंगी. जम्मू कश्मीर में कोई तिरंगा लहराने वाला नहीं मिलेगा. लेकिन गर्व हो रहा है कि स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में सारे देश में तिरंगा यात्रा निकाली गई.
पाकिस्तान का नारा लगाने वाले गायब हो गए
विजयवर्गीय ने कहा"जो लोग हमारे देश के अंदर आईएसआई का झंडा लगाते थे और पाकिस्तान जिंदाबाद बोलते थे, वे सब लोग अब दिखाई नहीं दे रहे. ये नेतृत्व क्षमता है मोदी जी की. इसलिए आज देश को मोदी जी की आवश्यकता है. मैं तो कांग्रेस के मित्रों से भी कहना चाहूंगा कि यदि देश को आगे बढ़ाना है तो आज के समय एक ही शख्सियत है मोदीजी. हमारी सेना जब घर में घुसकर मारती हैं तो हम उसको शाबाशी देते हैं, कांग्रेस की तरह प्रश्न नहीं पूछते हैं कि सबूत लाकर दो. सर्जिकल स्ट्राइक हुई कि नहीं हुई. ये सैनिकों का अपमान करते हैं."
ALSO READ : |