बड़वानी: बड़वानी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पिपलाज में किसानों की मांग पर करीब 11 लाख रुपए की लागत से छोटी पुलिया का निर्माण किया गया था. पुलिया को बने 3 साल भी नहीं हुए कि ये उखड़ने लगी है. पुलिया पर बिछाई गई मुरूम और गिट्टी भी हवा में उड़ रही है. इससे ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने पुलिया का फिर से निर्माण करने की मांग की है. साथ ही इसके बनाने में हुई गड़बड़ी की जांच कराने की मांग भी की है.
लोडिंग वाहन नहीं निकलते फिर भी उखड़ी पुलिया
पिपलाज के किसान दीपक गेहलोद ने बताया "यहां आसपास कई किसानों के खेत हैं, जो यहीं से आवागमन करते हैं. यहां किसानों के अलावा अन्य किसी लोडिंग वाहन का आवागमन नहीं होता. इसके बाद भी यह पुलिया पूरी तरीके से उखड़ चुकी है. इसको लेकर जनसुनवाई में भी हम शिकायत कर चुके हैं. जनपद पंचायत सीईओ को भी कई बार लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके हैं. मगर आज तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यहां नहीं आया और ना ही शिकायत पर कोई कार्रवाई की गई. ग्राम पंचायत पिपलाज के सरपंच-सचिव को भी कई बार शिकायत कर चुके हैं. हम लोगों ने 181 पर भी शिकायत की."
- नर्मदापुरम में NVDA के अधिकारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, 5 घंटे तक पुल पर फंसे रहे
- मंडला में सुरपन नदी में तेज बहाव नहीं झेल सका पुल, टूटने से कई गांवों का संपर्क कटा
ग्रामीणों ने की पुलिया निर्माण की जांच की मांग
किसान राधेश्याम गहलोत ने बताया "इस पुलिया से भारी वाहनों का आवागमन नहीं होता. सिर्फ खेती किसानी के लोग ही यहां से निकलते हैं. साल में दो-तीन बार ही यहां से फसल ले जाने के लिए बड़े वाहन गुजरते हैं. इतने कम आवागमन के बाद भी यह पुलिया पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है. गिट्टी पूरी तरीके से उखड़ चुकी है. यहां से निकलने में अब खतरा बना रहता है. गाड़ियां स्लिप हो रही हैं. कई बार कई वाहन स्लिप हो चुके हैं. हम चाहते हैं कि पुलिया की गुणवत्ता को लेकर जांच की जाए." इस मामले में प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है "मेरी जानकारी में ऐसी कोई शिकायत नही आई है. आपके माध्यम से मुझे पता चला है. सब इंजीनियर को भेजकर जांच करवाई जाएगी."