ETV Bharat / state

बड़वानी के पिपलाज में 3 साल पहले बनी पुलिया जर्जर, उड़ने लगी मुरूम व गिट्टी - BARWANI CULVERT DILAPIDATED

बड़वानी के पास पिपलाज गांव में बनी पुलिया जर्जर हो चुकी है. ग्रामीण यहां से निकलने में डरने लगे हैं.

BARWANI CULVERT DILAPIDATED
बड़वानी के पिपलाज में 3 साल पहले बनी पुलिया जर्जर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 17 hours ago

बड़वानी: बड़वानी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पिपलाज में किसानों की मांग पर करीब 11 लाख रुपए की लागत से छोटी पुलिया का निर्माण किया गया था. पुलिया को बने 3 साल भी नहीं हुए कि ये उखड़ने लगी है. पुलिया पर बिछाई गई मुरूम और गिट्टी भी हवा में उड़ रही है. इससे ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने पुलिया का फिर से निर्माण करने की मांग की है. साथ ही इसके बनाने में हुई गड़बड़ी की जांच कराने की मांग भी की है.

लोडिंग वाहन नहीं निकलते फिर भी उखड़ी पुलिया

पिपलाज के किसान दीपक गेहलोद ने बताया "यहां आसपास कई किसानों के खेत हैं, जो यहीं से आवागमन करते हैं. यहां किसानों के अलावा अन्य किसी लोडिंग वाहन का आवागमन नहीं होता. इसके बाद भी यह पुलिया पूरी तरीके से उखड़ चुकी है. इसको लेकर जनसुनवाई में भी हम शिकायत कर चुके हैं. जनपद पंचायत सीईओ को भी कई बार लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके हैं. मगर आज तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यहां नहीं आया और ना ही शिकायत पर कोई कार्रवाई की गई. ग्राम पंचायत पिपलाज के सरपंच-सचिव को भी कई बार शिकायत कर चुके हैं. हम लोगों ने 181 पर भी शिकायत की."

बड़वानी के पिपलाज में उखड़ने लगी पुलिया (ETV BHARAT)
BARWANI CULVERT DILAPIDATED
उखड़ी पुलिया तो उड़ने लगी मुरूम व गिट्टी (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने की पुलिया निर्माण की जांच की मांग

किसान राधेश्याम गहलोत ने बताया "इस पुलिया से भारी वाहनों का आवागमन नहीं होता. सिर्फ खेती किसानी के लोग ही यहां से निकलते हैं. साल में दो-तीन बार ही यहां से फसल ले जाने के लिए बड़े वाहन गुजरते हैं. इतने कम आवागमन के बाद भी यह पुलिया पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है. गिट्टी पूरी तरीके से उखड़ चुकी है. यहां से निकलने में अब खतरा बना रहता है. गाड़ियां स्लिप हो रही हैं. कई बार कई वाहन स्लिप हो चुके हैं. हम चाहते हैं कि पुलिया की गुणवत्ता को लेकर जांच की जाए." इस मामले में प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है "मेरी जानकारी में ऐसी कोई शिकायत नही आई है. आपके माध्यम से मुझे पता चला है. सब इंजीनियर को भेजकर जांच करवाई जाएगी."

बड़वानी: बड़वानी जनपद पंचायत के तहत आने वाली ग्राम पंचायत पिपलाज में किसानों की मांग पर करीब 11 लाख रुपए की लागत से छोटी पुलिया का निर्माण किया गया था. पुलिया को बने 3 साल भी नहीं हुए कि ये उखड़ने लगी है. पुलिया पर बिछाई गई मुरूम और गिट्टी भी हवा में उड़ रही है. इससे ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों ने पुलिया का फिर से निर्माण करने की मांग की है. साथ ही इसके बनाने में हुई गड़बड़ी की जांच कराने की मांग भी की है.

लोडिंग वाहन नहीं निकलते फिर भी उखड़ी पुलिया

पिपलाज के किसान दीपक गेहलोद ने बताया "यहां आसपास कई किसानों के खेत हैं, जो यहीं से आवागमन करते हैं. यहां किसानों के अलावा अन्य किसी लोडिंग वाहन का आवागमन नहीं होता. इसके बाद भी यह पुलिया पूरी तरीके से उखड़ चुकी है. इसको लेकर जनसुनवाई में भी हम शिकायत कर चुके हैं. जनपद पंचायत सीईओ को भी कई बार लिखित व मौखिक शिकायत कर चुके हैं. मगर आज तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यहां नहीं आया और ना ही शिकायत पर कोई कार्रवाई की गई. ग्राम पंचायत पिपलाज के सरपंच-सचिव को भी कई बार शिकायत कर चुके हैं. हम लोगों ने 181 पर भी शिकायत की."

बड़वानी के पिपलाज में उखड़ने लगी पुलिया (ETV BHARAT)
BARWANI CULVERT DILAPIDATED
उखड़ी पुलिया तो उड़ने लगी मुरूम व गिट्टी (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने की पुलिया निर्माण की जांच की मांग

किसान राधेश्याम गहलोत ने बताया "इस पुलिया से भारी वाहनों का आवागमन नहीं होता. सिर्फ खेती किसानी के लोग ही यहां से निकलते हैं. साल में दो-तीन बार ही यहां से फसल ले जाने के लिए बड़े वाहन गुजरते हैं. इतने कम आवागमन के बाद भी यह पुलिया पूरी तरीके से जर्जर हो चुकी है. गिट्टी पूरी तरीके से उखड़ चुकी है. यहां से निकलने में अब खतरा बना रहता है. गाड़ियां स्लिप हो रही हैं. कई बार कई वाहन स्लिप हो चुके हैं. हम चाहते हैं कि पुलिया की गुणवत्ता को लेकर जांच की जाए." इस मामले में प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कहना है "मेरी जानकारी में ऐसी कोई शिकायत नही आई है. आपके माध्यम से मुझे पता चला है. सब इंजीनियर को भेजकर जांच करवाई जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.