ETV Bharat / state

विदिशा सीएम राइज स्कूल के निर्माण पर उठे सवाल, प्रिंसिपल ने लगाए ये आरोप - VIDISHA CM RISE SCHOOL

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सीएम राइज स्कूल के निर्माण पर प्रिंसिपल ने सवाल उठाए हैं.जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

VIDISHA CM RISE SCHOOL
विदिशा सीएम राइज स्कूल के निर्माण पर उठे सवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 4:12 PM IST

विदिशा: जिले के गंजबासौदा को करीब 47 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज विद्यालय की सौगात मिली है. जिस का फेस वन का निर्माण 29 करोड़ की लागत से प्रारंभ हो चुका है. लेकिन इस बिल्डिंग का निर्माण कितनी गुणवत्तापूर्ण हो रहा है, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि बिल्डिंग को अभी देखने की किसी को परमिशन नहीं है. सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र रघुवंशी ने घटिया निर्माण की शिकायत कलेक्टर से की है.

स्कूल के निर्माण पर प्रिंसिपल ने उठाए सवाल

गंजबासौदा सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र रघुवंशी ने बताया कि सीएम राइज स्कूल की लागत शासन द्वारा 47 करोड़ मंजूर की गई है. जिसमें पहले फेस का काम चल रहा है, जो 29 करोड़ का है. इस स्कूल की क्षमता ढाई से तीन हजार क्षमता है. प्रिंसिपल का आरोप है कि सबसे बड़ी समस्या स्कूल में पानी की है. निर्माण कंपनी के द्वारा पानी को लेकर जो बोर कराया गया था, वह पूरी तरह से असफल है. जिससे स्कूल की सही ढंग से तराई नहीं पा रही है. इससे स्कूल की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ेगा.

सीएम राइज स्कूल के निर्माण पर उठे सवाल (ETV Bharat)

एसडीएम बोले-होगी कार्रवाई

प्रिंसिपल ने कहा कि यह सब मैंने अपने निरीक्षण में देखा था. मैंने अधिकारियों से इस बात की शिकायत भी की है, क्योंकि यह शासन का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं इस मामले में गंजबासौदा एसडीएम विजय राय ने कहा कि शिक्षा विभाग के इंजीनियर के साथ हमने इस स्कूल का निरीक्षण किया था. जिसमें निर्माण में कुछ कमियां पाई गई थी. उन्होंने कहा कि कलेक्टर की बैठक में सभी को इस बात को लेकर सभी को गुणवत्तापूर्वक निर्माण के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने कहा अगर किसी तरह का कोई घटिया निर्माण किया जा रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Ganj Basoda CM Rise School
गंजबासौदा में बन रहा सीएम राइज स्कूल (Ganj Basoda CM Rise School)

कब शुरू हुई सीएम राइज स्कूल योजना

आपको बता दें मध्य प्रदेश में साल 2023 में तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने सीएम राइज स्कूल योजना शुरु की थी. इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने और उन्हें प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाना है. तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान की मंशा थी कि प्रदेश में ऐसे स्कूलों का निर्माण किया जाए, जिसमें न केवल शैक्षिक आयाम बल्कि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो.

सीएम राइज स्कूल का क्या है उद्देश्य

सीएम राइज स्कूल में छात्रों की क्षमताओं, रुचि और सीखने की शैली पर ध्यान दिया जाता है. इस योजना के तहत छात्रों की विशेषताओं को पहचान करके शिक्षित करना है.

विदिशा: जिले के गंजबासौदा को करीब 47 करोड़ की लागत से बनने वाले सीएम राइज विद्यालय की सौगात मिली है. जिस का फेस वन का निर्माण 29 करोड़ की लागत से प्रारंभ हो चुका है. लेकिन इस बिल्डिंग का निर्माण कितनी गुणवत्तापूर्ण हो रहा है, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि बिल्डिंग को अभी देखने की किसी को परमिशन नहीं है. सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र रघुवंशी ने घटिया निर्माण की शिकायत कलेक्टर से की है.

स्कूल के निर्माण पर प्रिंसिपल ने उठाए सवाल

गंजबासौदा सीएम राइज स्कूल के प्रिंसिपल महेंद्र रघुवंशी ने बताया कि सीएम राइज स्कूल की लागत शासन द्वारा 47 करोड़ मंजूर की गई है. जिसमें पहले फेस का काम चल रहा है, जो 29 करोड़ का है. इस स्कूल की क्षमता ढाई से तीन हजार क्षमता है. प्रिंसिपल का आरोप है कि सबसे बड़ी समस्या स्कूल में पानी की है. निर्माण कंपनी के द्वारा पानी को लेकर जो बोर कराया गया था, वह पूरी तरह से असफल है. जिससे स्कूल की सही ढंग से तराई नहीं पा रही है. इससे स्कूल की क्वालिटी पर बुरा असर पड़ेगा.

सीएम राइज स्कूल के निर्माण पर उठे सवाल (ETV Bharat)

एसडीएम बोले-होगी कार्रवाई

प्रिंसिपल ने कहा कि यह सब मैंने अपने निरीक्षण में देखा था. मैंने अधिकारियों से इस बात की शिकायत भी की है, क्योंकि यह शासन का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. उन्होंने कहा कि हालांकि अभी तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है. वहीं इस मामले में गंजबासौदा एसडीएम विजय राय ने कहा कि शिक्षा विभाग के इंजीनियर के साथ हमने इस स्कूल का निरीक्षण किया था. जिसमें निर्माण में कुछ कमियां पाई गई थी. उन्होंने कहा कि कलेक्टर की बैठक में सभी को इस बात को लेकर सभी को गुणवत्तापूर्वक निर्माण के निर्देश दिए गए थे. उन्होंने कहा अगर किसी तरह का कोई घटिया निर्माण किया जा रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Ganj Basoda CM Rise School
गंजबासौदा में बन रहा सीएम राइज स्कूल (Ganj Basoda CM Rise School)

कब शुरू हुई सीएम राइज स्कूल योजना

आपको बता दें मध्य प्रदेश में साल 2023 में तत्कालीन शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने सीएम राइज स्कूल योजना शुरु की थी. इस योजना के तहत सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने और उन्हें प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाना है. तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान की मंशा थी कि प्रदेश में ऐसे स्कूलों का निर्माण किया जाए, जिसमें न केवल शैक्षिक आयाम बल्कि छात्रों का सर्वांगीण विकास हो.

सीएम राइज स्कूल का क्या है उद्देश्य

सीएम राइज स्कूल में छात्रों की क्षमताओं, रुचि और सीखने की शैली पर ध्यान दिया जाता है. इस योजना के तहत छात्रों की विशेषताओं को पहचान करके शिक्षित करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.