ETV Bharat / state

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अब 30 किमी और करिए सफर, लग्जरी फैसिलिटी के लिए यहां रुके - DELHI MUMBAI EXPRESSWAY MP FACILITY

रतलाम जिले के जावरा और मंदसौर जिले के गरोठ के पास रेस्ट एरिया में फ्यूल स्टेशन और रेस्टोरेंट जैसी लग्जरी सुविधा यात्रियों के लिए शुरू.

DELHI MUMBAI EXPRESSWAY MP FACILITY
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे लग्जरी फैसिलिटी शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 4:40 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 5:57 PM IST

Ratlam Mandsaur Route Facilities: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर रहे हिस्से पर अपडेशन लगातार जारी है. अब तक दोनों राज्यों से गुजर रहे 269 किलोमीटर के 8 लेन पर यातायात जारी था लेकिन इसमें अब लबान से गोपालपुर तक का 30 किलोमीटर का नया हिस्सा भी जुड़ गया है. इस प्रकार करीब 300 किलोमीटर का सुविधाजनक सफर अब यात्री इस एक्सप्रेस-वे पर कर सकेंगे.

रतलाम जिले के जावरा और मंदसौर जिले के गरोठ के पास रेस्ट एरिया में फ्यूल स्टेशन और रेस्टोरेंट की सुविधा यात्रियों को मिलने लगी है. पहले करीब 300 किलोमीटर के हिस्से पर पेट्रोल पंप और रेस्टोरेंट जैसी व्यवस्थाएं शुरू नहीं हो पाई थीं लेकिन अब लोगों को यह सुविधा मिलने लगी है.

एक्सप्रेस-वे पर 300 किलोमीटर का सफर

मध्य प्रदेश के पूरे और राजस्थान के अधिकांश हिस्से पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर शुरू हुए करीब 1 वर्ष बीत चुका है. चेचट तक भी एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू कर दिया गया है. अब तक कोटा के समीप चेचट से झाबुआ के थांदला तक इस एक्सप्रेस-वे पर 269 किलोमीटर का रूट चालू था. जिसमें अब 30 किलोमीटर का हिस्सा और जुड़ गया है. ऐसे में लबान से गोपालपुर तक 30 किमी का हिस्सा भी यातायात के लिए खोल दिया गया है. जिससे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगभग 300 किलोमीटर सफर करने को मिल रहा है. इस रूट पर अब यात्रियों को फ्यूल स्टेशन, रेस्टोरेंट और अन्य फैसिलिटी भी मिलने लगी है.

फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और फ्यूल स्टेशन की सुविधा

एनएचएआई प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप पाटीदार ने बताया कि "दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग जगह पर बनाए गए रेस्ट एरिया में फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशन और अन्य फैसिलिटी उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया गया है. रतलाम के जावरा और मंदसौर के गरोठ में फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और फ्यूल स्टेशन ऑपरेशनल हो चुके है. वहीं, अगले कुछ महीनो में हॉस्पिटल और होटल की सुविधा भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले यात्रियों को मिलने लगेगी."

सीधी कनेक्टिविटी में लग सकता है समय

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गुजरात और राजस्थान में चल रहे निर्माण कार्यों के चलते मध्य प्रदेश को दिल्ली और मुंबई की सीधी कनेक्टिविटी मिलने में समय लग सकता है लेकिन वर्तमान में यातायात के लिए शुरू किए गए करीब 300 किलोमीटर के हिस्से पर अब यात्रियों को पेट्रोल, डीजल और होटल रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Ratlam Mandsaur Route Facilities: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के मध्य प्रदेश और राजस्थान से गुजर रहे हिस्से पर अपडेशन लगातार जारी है. अब तक दोनों राज्यों से गुजर रहे 269 किलोमीटर के 8 लेन पर यातायात जारी था लेकिन इसमें अब लबान से गोपालपुर तक का 30 किलोमीटर का नया हिस्सा भी जुड़ गया है. इस प्रकार करीब 300 किलोमीटर का सुविधाजनक सफर अब यात्री इस एक्सप्रेस-वे पर कर सकेंगे.

रतलाम जिले के जावरा और मंदसौर जिले के गरोठ के पास रेस्ट एरिया में फ्यूल स्टेशन और रेस्टोरेंट की सुविधा यात्रियों को मिलने लगी है. पहले करीब 300 किलोमीटर के हिस्से पर पेट्रोल पंप और रेस्टोरेंट जैसी व्यवस्थाएं शुरू नहीं हो पाई थीं लेकिन अब लोगों को यह सुविधा मिलने लगी है.

एक्सप्रेस-वे पर 300 किलोमीटर का सफर

मध्य प्रदेश के पूरे और राजस्थान के अधिकांश हिस्से पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर शुरू हुए करीब 1 वर्ष बीत चुका है. चेचट तक भी एक्सप्रेस-वे पर यातायात शुरू कर दिया गया है. अब तक कोटा के समीप चेचट से झाबुआ के थांदला तक इस एक्सप्रेस-वे पर 269 किलोमीटर का रूट चालू था. जिसमें अब 30 किलोमीटर का हिस्सा और जुड़ गया है. ऐसे में लबान से गोपालपुर तक 30 किमी का हिस्सा भी यातायात के लिए खोल दिया गया है. जिससे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगभग 300 किलोमीटर सफर करने को मिल रहा है. इस रूट पर अब यात्रियों को फ्यूल स्टेशन, रेस्टोरेंट और अन्य फैसिलिटी भी मिलने लगी है.

फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और फ्यूल स्टेशन की सुविधा

एनएचएआई प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप पाटीदार ने बताया कि "दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग जगह पर बनाए गए रेस्ट एरिया में फूड कोर्ट, फ्यूल स्टेशन और अन्य फैसिलिटी उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया गया है. रतलाम के जावरा और मंदसौर के गरोठ में फूड कोर्ट, रेस्टोरेंट और फ्यूल स्टेशन ऑपरेशनल हो चुके है. वहीं, अगले कुछ महीनो में हॉस्पिटल और होटल की सुविधा भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वाले यात्रियों को मिलने लगेगी."

सीधी कनेक्टिविटी में लग सकता है समय

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गुजरात और राजस्थान में चल रहे निर्माण कार्यों के चलते मध्य प्रदेश को दिल्ली और मुंबई की सीधी कनेक्टिविटी मिलने में समय लग सकता है लेकिन वर्तमान में यातायात के लिए शुरू किए गए करीब 300 किलोमीटर के हिस्से पर अब यात्रियों को पेट्रोल, डीजल और होटल रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

Last Updated : Jan 8, 2025, 5:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.