छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिश्वतखोर पटवारी का पैसे लेते वीडियो वायरल, एसडीएम ने लिया एक्शन - kabirdham News

कबीरधाम में रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने घूसखोर पटवारी को निलंबित कर दिया है. किसान ने ही पटवारी का 10 हजार रिश्वत लेते वीडियो बनाकर वायरल किया था. कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने जांच किया और पीड़ित के बयान के आधार पर यह कार्रवाई की है.

PATWARI TOOK BRIBE FROM FARMER
रिश्वतखोर पटवारी निलंबित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 9, 2024, 8:16 PM IST

कवर्धा : कबीरधाम जिले में पटवारी धनश्याम मेरावी का रिश्वत लेते विडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में है. कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से रिश्वत लेने वाले पटवारी धनश्याम मेरावी को निलंबित कर दिया है.

जमीन बंटवार को लेकर मांगा रिश्वत : यह घटना कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड अंतर्गत हल्का नंबर 15 के पुटपुटा गांव का है. जहां एक किसान ने जमीन बंटवार को लेकर आवेदन दिया था. सभी भाईयों के नाम अलग-अलग पर्ची बनाने की मांग की गई थी. पहले तो संबंधित पटवारी धनश्याम मेरावी ने किसान को कई दिनों तक कार्यलय का चक्कर लगवाया. बाद में पैसे की मांग करने लगा. मजबूरी में किसान पैसा देने राजी हो गया. पर्ची बनाने के लिए किसान और पटवारी के बीच 10 हजार रुपए में सौदा हुआ.

किसान ने पटवारी का वीडियो किया वायरल : पटवारी ने किसान को रविवार को पैसा लेकर अपने कार्यालय बुलाया था. किसान पैसा लेकर गया और पटवारी को पैसा दे दिया. लेकिन किसान ने इस पुरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. फिर पटवारी का पैसा लेने का वीडियो को सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिया.

"इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया में वायरल पटवारी के लिए जा रहे रिश्वत की खबर को तत्काल संज्ञान में लिया गया. एसडीएम को जांच के निर्देश दिए गए थे. एसडीएम संदीप ठाकुर के जांच रिपोर्ट व किसान के बयान के आधार पर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है‌." - जनमेजय मोहबे, कलेक्टर, कवर्धा

कलेक्टर के आदेश पर पटवारी सस्पेंड : मीडिया में खबर चलने के बाद प्रशासन फौरन हरकत में आई. कवर्धा कलेक्टर जनमेजय मोहबे ने पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर को जांच के निर्देश दिए. एसडीएम ने जांच में मिले तथ्यों और पीड़ित किसान के बयान के आधार पर पटवारी हल्का नंबर 15 धनश्याम मेरावी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

शराबियों को स्टंटबाजी पड़ी भारी, विंडो से सिर बाहर निकालकर दौड़ा रहे थे कार, तभी हुआ ये - stunts in car
"पहले एक क्वॉर्टर में मस्त हो जाते थे, अब डबल में भी नशा नहीं हो रहा" शराब में मिलावट ! - Alcohol adulteration In Baikunthpur
बलरामपुर में महिला टीचर से अभद्र व्यवहार करने वाला प्राचार्य सस्पेंड, कमिश्नर ने जारी किए आदेश - Balrampur News

ABOUT THE AUTHOR

...view details