छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर कवर्धा में बर्निंग ट्रक, जलता ट्रक सड़क पर दौड़ा, लोगों में मचा हड़कंप - Kabirdham Burning Truck

कवर्धा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने आग की लपटों से घिरी ट्रक को सड़क पर दौड़ते देखा. इस वाकये को देख मौके पर मौजूद सभी लोगों को द बर्निंग ट्रेन फिल्म की याद आ गई. हांलाकि, पुलिस और फायरब्रिगेड की मदद से ट्रक में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुका था. कवर्धा पुलिस हादसे की जांच कर रही है

Kabirdham Burning Truck
कवर्धा में बर्निंग ट्रक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 8, 2024, 12:57 PM IST

जलता ट्रक सड़क पर दौड़ते देख मचा हड़कंप

कबीरधाम:जिले के दशरंगपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पनेका से रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 गुजरती है. गुरुवार की रात करीब 11 बजे एक चलती हुई ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गया. देखते ही देखते आग की लपटें पूरे ट्रक में फैल गई. इस दौरान आग से लिपटी ट्रक को चालक खाली जगह की तरफ ले गया और फिर ड्राइवर-कंडक्टर दोनों ने ट्रक से कूदकर जान बचाई.

चलती ट्रक में कैसे लगी आग? : जानकारी के अनुसार, एक ट्रक रायपुर से कांच लोड कर फरिदाबाद उत्तर प्रदेश जा रहा था. इसी दौरान ग्राम पनेका के पास चलती ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली की ड्राइवर को पता भी नहीं चला. जब आग टायर को पकड़ा और टायर बम कि तरह ब्लास्ट होने लगा, तब चालक को पता चला. लेकिन वहां आसपास बहुत से मकान थे. इसलिए ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए जलती ट्रक को चलाकर 200 मिटर दूर खाली जगह पर ले गया. ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ने गाड़ी से बहार कूदकर जान बचाई. ट्रक का टायर लगातार फटने से ट्रक के पास जाने की हिम्मत कोई नहीं कर सका. कुछ ही पल में ट्रक जलकर खाक हो गया.

ट्रक जलकर हुआ खाक: हादसे की जगह के आसपास होटल संचालकों और लोगों ने घटना की जानकारी फौरन पुलिस और फायरब्रिगेड दी. जिसके बाद पुलिस फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंची और आग को काबू किया गया. लेकिन तब तक आग से जलकर पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया था.

पेण्ड्रा में बर्निंग ट्रक, सड़क किनारे खड़े ट्रक में लगी आग, जलकर खाक
truck catches fire in korba धू धू कर जला ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
बीजापुर के पोटा केबिन में भीषण आग, 4 साल की बच्ची की मौत, 300 छात्राओं का रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details