हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कबड्डी प्रतियोगिता: रोहतक की टीम ने किया खिताब पर कब्जा, जानें बाकी टीमों का हाल - Kabaddi competition in Bhiwani

Kabaddi competition in Bhiwani: भिवानी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फाइनल मुकाबले में रोहतक के बहु गांव की टीम ने जींद की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया और पांच लाख रुपये का इनाम जीता.

Kabaddi competition in Bhiwani
Kabaddi competition in Bhiwani

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 2, 2024, 2:16 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में रोहतक के बहु गांव की टीम ने जींद की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा किया और पांच लाख रुपये का इनाम जीता. दूसरे नंबर पर जींद जिले की गोपड़िया टीम रही. जिसने तीन लाख रुपये का नकद इनाम जीता. वहीं तीसरे नंबर पर की टीम को दो लाख रुपये का इनाम मिला. इसके अलावा बेस्ट रेडर और कैचर को इनाम में ट्रैक्टर दिया गया.

रोहतक की टीम ने जीता खिताब: इस प्रतियोगिता में 130 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता में बेस्ट कबड्डी रेडर का इनाम दीनू जवाहरा जिला सोनीपत तथा बेस्ट कैचर का इनाम शीलू बहु जिला रोहतक के खिलाड़ी को चुना गया. इन्हें इनाम में एक-एक ट्रैक्टर पुरस्कार के रूप में दिया गया. इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों को नकद राशि और सांत्वना पुरस्कार दिए गए.

प्रतियोगिता का मकसद युवाओं को नशे से दूर रखना: प्रतियोगिता के आयोजक और भाजपा भिवानी जिला अध्यक्ष मुकेश गौड ने बताया कि भिवानी में भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया. उसी के अनुरूप बड़ी संख्या में दर्शक भी इस कबड्डी कप को देखने के लिए पहुंचे. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को नशे व अपराध से दूर रखकर खेल के प्रति रुझान पैदा करना रहा.

मुकेश गौड़ ने बताया कि हरियाणा सरकार कौशल विकास, रोजगार मेले लगाने व शिक्षित युवाओं को रोजगार की ट्रेनिंग देने का कार्य करती है, ताकि युवा समाज की मुख्य धारा से जुडक़र प्रदेश की उन्नति में सहयोग करें. खिलाड़ी अंकित भाली ने कहा कि एक बेहतरीन कबड्डी खिलाड़ी को चार बजे उठकर अपनी प्रैक्टिस शुरू करनी होती है, तब जाकर वो बड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाता है. खिलाड़ी को अपने खान-पान के साथ दिनचर्या व ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए अपने आप को प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना होता है.

ये भी पढ़ें- भिवानी में राष्ट्रीय स्तरीय सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन: पहले दिन देखने को मिले रोमांचक मुकाबले

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 90 और 82 साल के एथलीटों ने जीते गोल्ड मेडल, महाराष्ट्र के पुणे में हुई थी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप

ABOUT THE AUTHOR

...view details