ग्वालियर : फूड इंडस्ट्री से जुड़ी भारत की मल्टीनेशनल कंपनी 'ब्रिटेनिया' अब ग्वालियर आ रही है. जल्द ही इस क्षेत्र में इसका प्रोडक्शन प्लांट लगेगा और इसकी कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथ होगी. यह जानकारी खुद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'x' पर दी है. अगस्त में हुए इंडस्ट्रियल कॉन्वलेव में भी देश की जानीमानी बिजनेस फर्म अडानी ग्रुप ने सिंधिया से बातचीत के बाद उनके लोकसभा क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट की पहल की थी और अब कुछ महीनों बाद ही सिंधिया ने एक और बड़ी खुशखबरी ग्वालियर की जनता को दी है.
महिलाओं के हाथ में होगी कमान
असल में देश की जानीमानी कंपनी ब्रिटानिया जल्द ही उत्तर भारत में पहला प्रोडक्शन प्लांट स्थापित करने वाली है, जिसके लिए कंपनी द्वारा ग्वालियर में ये प्लांट लगाने के लिए सहमति दी गई. खास बात यह है कि इस प्रोडक्शन यूनिट में काम की सभी जिम्मेदारियां महिलाओं की होंगी. यानी यूनिट की कमान महिलाएं संभालेंगी. जिसका सीधा फायद इस क्षेत्र की महिला वर्ग को होने वाला है. उन्हें रोजगार के नए अवसर मिलने वाले हैं. कहा जाए तो अब महिलाओं को घर के पास ही रोजगार मिलेगा, जो उन्हें सशक्त होने में मदद करेगा.
सोशल मीडिया से दी खुशखबरी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, " ग्वालियर की सभी महिलाओं-बहनों के लिए सुखद समाचार! नामी कंपनी, ब्रिटानिया अब उत्तर भारत में अपनी पहली यूनिट ग्वालियर में स्थापित करने जा रही है, जिसका संचालन महिला विंग करेगी. इससे संपूर्ण अंचल की लाड़ली बहनों के लिए रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा."