अशोकनगर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने लोकसभा क्षेत्र में लगातार एक्शन मोड में हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया पहले भी भू-माफियाओं को लेकर दो टूक बयान दे चुके हैं. वहीं शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ने अशोकनगर में क्लीन भू-माफिया ड्राइव शुरू किया. जहां एक दिन में 24 सरकारी स्कूलों से अतिक्रमण हटवाया. बता दें सिंधिया इन दिनों एमपी दौरे पर आए हैं.
एक्शन मोड में केंद्रीय मंत्री सिंधिया
चुनाव प्रचार के दौरान किए गए वादों को केंद्रीय मंत्री सिंधिया पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं. सिंधिया अशोकनगर से भू माफिया को भगाने की ड्राइव शुरू कर चुके हैं. एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने प्रशासन को अतिक्रमण को लेकर आवेदन लेने के लिए कार्यक्रम करने कहा था. जिसके बाद प्रशासन को भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण की सूचना प्राप्त हुई. फिर केंद्रीय मंत्री ने सर्वे करने के आदेश दिए. जिसमें 106 स्कूलों पर भू माफियाओं व अन्य लोगों द्वारा कब्जे की जानाकारी मिली. इस जानकारी से प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को अवगत कराया.
यहां पढ़ें... |