ग्वालियर: केन्द्रीय दूरसंचार मंंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बीएसनएनएल को मजबूत करने में जुट गए हैं. दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे सिंधिया ने बीएसएनएल 4G नेटवर्क को तगड़ा करने की बात कही. उन्होंने अगले साल की पहली तिमाही तक एक लाख से अधिक 4G टॉवर लगाए जाने के सरकार के लक्ष्य के बारे में भी बताया. इसके अलावा मंत्री ने जल्द ही 5G नेटवर्क शुरु करने का भी वायदा किया.
'बीएसएनएल के जरिए हम 4G नेटवर्क लाना चाहते हैं'
ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर पहुंचे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के विकासकार्यों और नये प्रोजेक्ट्स से चंबल की प्रगति और क्षेत्र के बनते नये स्वरूप पर चर्चा की. उन्होंने बीएसएनएल को लेकर उठाए जा रहे सरकार के कदमों के बारे में भी बताया. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, 'बीएसएनएल के जरिए हम 4G नेटवर्क लाना चाहते हैं. टावर लगाने का काम भी शुरू कर दिया गया है. भारत सरकार की कंपनी नेटवर्क सी डॉट ने तेजी से इसके लिए कोर तैयार कर लिया है. बीएसएनल इसका क्रियान्वयन कर रहा है.'
अगले साल मार्च तक 1 लाख टावर लगेंगे