नई दिल्ली:गौमाता को राष्ट्र माता घोषित कराने की मांग को लेकर ज्योतिर मठ के पीठाधीश्वर जगत गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद जी सरस्वती की उत्तर प्रदेश के गोवर्धन से दिल्ली तक शुरू की गई नंगे पांव यात्रा आज मंगलवार को दिल्ली पहुंची. यहां लोगों ने यात्रा का स्वागत किया. तथा पूज्य जगत गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा पर पुष्प वर्षा कर आशीर्वाद लिया. यह यात्रा विश्राम के लिए बदरपुर रुकी है. फिर यह पदयात्रा बुधवार को संसद के लिए प्रस्थान करेगी.
गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग, पदयात्रा कर दिल्ली पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती - Declare cow as mother of nation - DECLARE COW AS MOTHER OF NATION
गौ माता की हत्या रोकने और राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग को लेकर ज्योतिर मठ के पीठाधीश्वर जगत् गुरु शंकराचार्य नंगे पांव यात्रा कर दिल्ली पहुंचे. बुधवार को संसद के लिए प्रस्थान करेगी.
Published : Mar 26, 2024, 8:17 PM IST
मांग नहीं मानने वाला कसाई दल की सूची में:शंकराचार्य ने भारत के निर्वाचन आयोग में पंजीकृत दलों को पत्र लिखकर गौ माता को राष्ट्र माता बनाने और गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इसके बाद वे दलों की सूची जारी करेंगे, जो दल इस मांग को मानेगा उनको भाई दल की सूची में रखेंगे और जो दल इस मांग को नहीं मानेगीा उनको कसाई दल की सूची में रखेंगे. और सनातनियों से कसाई दल को वोट न देने की अपील करेंगे.
शंकराचार्य ने कहा कि जनता के वोटों से चुनी हुई सरकार गौ माता की हत्या करती हैं. इसलिए गौ माता की हत्या का दोष मतदाताओं को भी लगता है. धर्म गुरु होने के नाते जनता को गौ माता के हत्या के कलंक से बचाने का दायित्व उनका है. इसलिए वे पैदल नंगे पाव जन जागरण करते हुए घूम रहे हैं. शंकराचार्य ने कहा कि जो राजनैतिक पार्टी शपथ पूर्वक कहेंगी कि वे गौ हत्या के विरुद्ध हैं, वे किसी भी हाल में गौ माता की हत्या नहीं होने देंगे. उस भाई दल के प्रत्याशियों को लोकसभा में चुनने के लिए हम स्वयं अपील करेंगे.