जबलपुर।केंद्र सरकार के न्याय और कानून मंत्रालय की डिपार्मेंट आफ जस्टिस के जॉइंट सेक्रेटरी जगन्नाथ श्रीनिवासन ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश शील नागू होंगे. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ 24 मई को रिटायर हो रहे हैं. जस्टिस शील नागू ने जबलपुर से ही बीकॉम, एलएलबी की पढ़ाई की है. जस्टिस शील नागू का जन्म 1 जनवरी, 1965 को हुआ था. उन्होंने अपनी वकालत 5 अक्टूबर 1987 से शुरू की थी.
एमपी हाईकोर्ट में शील नागू ने 24 साल वकालत की
शील नागू ने 1987 से लेकर 2011 तक मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में प्रैक्टिस की. वह 27 मई 2011 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश और 23 मई 2013 को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुए. जस्टिस शील नागू ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट में भी बतौर जज काम किया. उनके पास लगभग बीते 13 साल का न्यायिक अनुभव है और उसके पहले वह लगभग 23 साल तक वकालत कर चुके हैं.
ALSO READ: |