दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'न्याय की जीत हुई है', अरविंद केजरीवाल को SC से अंतरिम जमानत के बाद AAP की प्रतिक्रिया - AAP reacts on kejriwal interim bail

AAP reacts on kejriwal interim bail: शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अरविंद केजरीवाल के लिए आज का दिन बेहद खास रहा. सुप्रीम कोर्ट ने आज उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है. साथ ही कहा है कि जबतक बड़ी बेंच सुनवाई करेगी तब तक उन्हें जमानत दी जाती है. जमानत मिलने के बाद AAP के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

सौरभ भारद्वाज, संदीप पाठक, आतिशी
सौरभ भारद्वाज, संदीप पाठक, आतिशी (ANI)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 12, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी के मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिए जाने पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया सामने आई है. आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री व सांसद संदीप पाठक ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की रिहाई रोकने के लिए सीबीआई की एंट्री हुई है. आज सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया है वह साबित करता है कि इस कथित घोटाले में जो कार्रवाई की गई है वह राजनीतिक षडयंत्र है. उनको बेवजह जेल में रखा गया है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला दिशा तय करेगा.

केजरीवाल को प्रताड़ित करने के लिए उन्हें फंसाया गया: आतिशी

वहीं, आतिशी ने कहा कि, "सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. आज के फैसले से यह एक बार फिर साबित हुआ कि बीजेपी कितनी घटिया राजनीति षड्यंत्र रचती है. विपक्षी दलों के नेताओं को फंसाती है. उन्होंने कहा इस मामले में एक भी सबूत नहीं है. बावजूद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को प्रताड़ित करने के लिए उन्हें फंसाया गया है.

पीएमएलए एक काला कानून है: सौरभ भारद्वाज

केजरीवाल को अंतरिम ज़मानत दिए जाने पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, "...पीएमएलए एक काला कानून है. इसके तहत ज़मानत के प्रावधान इतने कठिन हैं कि ज़मानत मिलना लगभग असंभव है. सबसे पहले, निचली अदालत ने उन्हें ज़मानत दी और कहा कि "ईडी पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रही है". इसलिए, आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा ज़मानत देना एक बड़ी बात है. केंद्र को उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट उन्हें ईडी मामले में ज़मानत देगा. इसलिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि ज़मानत के बाद भी वह जेल में ही रहें, सीबीआई ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. सबूतों का भार सीबीआई पर है. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि कोई ज़्यादा समस्या होगी. यह बस समय की बात है, अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ जाएंगे."

सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सत्य की जीत है: सांसद संजय

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "झूठे केस लगाकर सच को कब तक क़ैद में रखोगे मोदी जी पूरा देश आपकी तानाशाही को देख रहा है. ईडी कोर्ट हो या सुप्रीम कोर्ट सब मानते हैं अरविंद केजरीवाल को ईडी ने झूठा फँसाया गया है. सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला सत्य की जीत है."

न्याय की जीत हुई: राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के सदस्य राघव चड्ढा ने अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने के लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आभार जताया है. उन्होंने ट्वाट कर लिखा "न्याय की जीत हुई."

यह भी पढ़ें- Delhi CM अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत, CBI केस में जेल में ही रहेंगे

Last Updated : Jul 12, 2024, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details