बिलासपुर: सिरगिट्टी पुलिस ने कबाड़ से भरे दो ट्रकों को अपनी कस्टडी में लिया है. जब्त किए गए कबाड़ की कीमत करीब 13 लाख है. पुलिस ने कुल तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिन कबाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी वो शहर के नामी लोग हैं जो कबाड़ का कारोबार करते हैं.
कबाड़ियों के ठिकानों पर रेड:दरअसल शुक्रवार को सिरगिट्टी पुलिस नाके पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान वहां पर दो ट्रक पहुंचे. दोनों ट्रकों में कबाड़ लोड था. पुलिस ने पकड़े गए ड्राइवरों से पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि वो फिरोज और इमरान नाम के कारोबारी का माल लेकर जा रहे हैं. पूर्व में भी दोनों कबाड़ियों पर चोरी का माल खरीदने का आरोप लग चुका है. चोरी के बिजली तार खरीदने के जुर्म में एक कारोबारी तो जेल की हवा भी खा चुका है.