छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस की रडार पर कबाड़ी, शहर के दो गोदामों पर रेड - RAID ON JUNKYARD WAREHOUSE

सिरगिट्टी पुलिस ने कबाड़ से भरे दो ट्रकों को पकड़ा है. पकड़े गए ट्रक में 13 लाख का माल लोड है.

Raid on junkyard warehouse
शहर के दो गोदामों पर रेड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2025, 4:08 PM IST

बिलासपुर: सिरगिट्टी पुलिस ने कबाड़ से भरे दो ट्रकों को अपनी कस्टडी में लिया है. जब्त किए गए कबाड़ की कीमत करीब 13 लाख है. पुलिस ने कुल तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिन कबाड़ियों के ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी वो शहर के नामी लोग हैं जो कबाड़ का कारोबार करते हैं.

कबाड़ियों के ठिकानों पर रेड:दरअसल शुक्रवार को सिरगिट्टी पुलिस नाके पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान वहां पर दो ट्रक पहुंचे. दोनों ट्रकों में कबाड़ लोड था. पुलिस ने पकड़े गए ड्राइवरों से पूछताछ की तो उन लोगों ने बताया कि वो फिरोज और इमरान नाम के कारोबारी का माल लेकर जा रहे हैं. पूर्व में भी दोनों कबाड़ियों पर चोरी का माल खरीदने का आरोप लग चुका है. चोरी के बिजली तार खरीदने के जुर्म में एक कारोबारी तो जेल की हवा भी खा चुका है.

पुलिस की रडार पर कबाड़ी (ETV Bharat)

जिले के सभी थाना क्षेत्रों से छड़ की चोरी की जानकारी मंगाई गई है. बरामद किए गए छड़ों से उसका मिलान किया जाएगा - निमितेश सिंह परिहार सीएसपी

जेल जा चुका है एक कबाड़ी: आरोप है कि जेल से छूटने के बाद फिरोज मेमन फिर से कबाड़ की आड़ में चोरी का माल खरीद रहा था. पुलिस ने इमरान कबाड़ी के यार्ड में जाकर दबिश दी लेकिन वहां पर कुछ नहीं मिला. सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह परिहार ने कहा की कबाड़ी इमरान और फिरोज मेमन की तलाश की जा रही है दोनों के खिलाफ दर्ज अपराधों की जानकारी जिले के थानों से ली जा रही है. दोषी पाए जाने पर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कबाड़ कारोबारियों पर पुलिस की छापेमारी, लाखों रुपये नकदी और अवैध सामान बरामद
कबाड़ी के ठिकानों पर पुलिस की रेड, गोदाम से मिला खजाने का सुराग - Durg Police raided junk warehouse
भिलाई में कबाड़ी के गोदाम पर छापा , चोरी का सामान बेचने की थी शिकायत - police action on scrap

ABOUT THE AUTHOR

...view details