अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) भर्ती 2023 के पदों के लिए साक्षात्कार का पांचवा चरण 1 से 3 मई और 7 से 9 मई, 2024 तक आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे. इसी तरह पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2019 के साक्षात्कार का 13वां चरण 1 से 9 मई तक आयोजित होगा.
आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि पांचवें चरण में 126 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र, विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर मय मूल प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियो सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा. इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.