पटना :दिवाली से एक दिन पहले बिहार सरकार ने बड़ा गिफ्ट दिया है. जल संसाधन विभाग और अन्य विभागों में संविदा पर काम करने वाले 1627 कनीय अभियंताओं का मानदेय 36000 से बढ़ाकर 60000 कर दिया गया है. मानदेय में यह वृद्धि 1 अक्टूबर 2024 के प्रभाव से लागू होगी.
जूनियर इंजीनियर का मानदेय बढ़ा :जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जानकारी दी है कि संविदा कर्मियों को समुचित मानदेय मिले यह मुख्यमंत्री की प्राथमिकता रही है. मुख्यमंत्री ने दिवाली से पहले वेतन पुनरीक्षण का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत 1627 कनीय अभियंताओं (Junior Engineer) का मानदेय ₹36000 से बढ़कर ₹60000 कर दिया गया है.
''अंतिम पुनरीक्षण अक्टूबर 2019 में किया गया था. उसके बाद से पुनरीक्षण का मामला विचाराधिन था. ऐसे में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दिवाली से पहले यह बड़ा फैसला सरकार ने लिया है.''-विजय कुमार चौधरी, मंत्री, जल संसाधन