रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. छत्तीसगढ़ के शहरों में अधिकतम तापमान 37 से 41 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. गर्मी की तपिश और थकान मिटाने के लिए लोग जूस, कूल ड्रिंक्स और शेक का सहारा ले रहे हैं, जिसमें गन्ना जूस सहित तमाम तरह के फलों के जूस और शेक शामिल हैं. कई लोग अलग-अलग फ्लेवर के सोडा पीना पसंद कर रहे हैं. महंगाई की वजह से जूस और शेक के दाम में प्रति गिलास 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसका असर ग्राहकी पर नहीं दिख रहा है.
दाम बढ़ने के बाद भी बढ़ी ग्राहकी: रायपुर के चौक-चौराहों पर सोडा और गन्ना जूस की दुकानें देखने को मिल रही है. गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में जगह-जगह जूस और शेक की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ नजर आ रही है. भले ही जूस और शेक के दाम में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इसका असर ग्राहकी पर नहीं पड़ा है. जूस के दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. तेज गर्मी और अपनी प्यास बुझाने के लिए लोग खास तौर पर इन दिनों संतरा, मौसंबी, पाइनएप्पल, सेव, आम, अंगूर और लस्सी जैसे शीतल पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं, ताकि लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल सके.
सभी तरह के जूसों की बढ़ी डिमांड: इस बारे में रायपुर के दुकानदार कुबेर नाग ने बताया कि, "फिलहाल गर्मी के दिनों में जूस के दाम में किसी तरह का कोई अंतर नहीं आया है. गर्मी को देखते हुए ग्राहक ज्यादातर मोसंबी, अनार, पाइनएप्पल, ऑरेंज, बादाम शेक, लस्सी, कोल्ड कॉफी जैसी चीजों का सेवन गर्मी से राहत पाने के लिए कर रहे हैं. गर्मी की वजह से सभी तरह के जूस की डिमांड भी बढ़ गई है. जूस सेंटर में ग्राहकी भी बढ़ गई है. एक जूस सेंटर की बात करें तो सामान्य दिनों में एक दिन में 100 ग्राहक आते थे, लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही जूस सेंटर में एक दिन में लगभग 350 ग्राहक जूस पीने आ रहे हैं. जूस के अलावा लस्सी, शेक, कोल्ड कॉफी की डिमांड ज्यादा बढ़ी हुई है."