जयपुरःन्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-7 महानगर, द्वितीय ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम से जुडे़ मामले में निजी कंपनी में कार्यरत गुड़गांव निवासी पति को पाबंद किया है कि वह पत्नी के साथ शारीरिक व मानसिक तौर पर घरेलू हिंसा नहीं करे. वहीं, पत्नी को दैनिक जरूरतों व भरण-पोषण के लिए 24 हजार व दोनों बच्चों की देखभाल व शिक्षा के लिए 18-18 हजार रुपए सहित कुल 60 हजार रुपए हर महीने भुगतान करे. भरण-पोषण की यह राशि पत्नी को हर महीने की 10 तारीख तक दी जाए.
मामले से जुडे़ अधिवक्ता ने बताया कि प्रार्थिया की शादी नवंबर 2009 में अप्रार्थी के साथ हुई थी. शादी के समय उन्होंने ससुराल पक्ष को नकदी, जेवरात व अन्य सामान दिया, लेकिन शादी के बाद से ही पति व सास सहित अन्य लोग उसे दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे. गर्भावस्था के दौरान भी उसे न तो पौष्टिक खाना दिया और ना ही इलाज ही कराया. नवंबर 2010 में बेटे के जन्म के समय भी पूरा खर्चा उसके पिता व पीहर पक्ष ने ही वहन किया. इस दौरान उसके जेवरात को भी ससुराल वालों ने खुर्द-बुर्द कर दिया.