राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोर्ट का आदेश- पत्नी के साथ घरेलू हिंसा नहीं करे पति ,भरण-पोषण के लिए हर महीने 60 हजार रुपए भी दे - Judicial Magistrate ordered

न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 7 ने एक मामले की सुनवाई करते हुए पति को पत्नी के साथ घरेलू हिंसा नहीं करने को लेकर पाबंद किया है. साथ ही हर महीने भरण पोषण राशि देने को कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 22, 2024, 8:47 PM IST

जयपुरःन्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम-7 महानगर, द्वितीय ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम से जुडे़ मामले में निजी कंपनी में कार्यरत गुड़गांव निवासी पति को पाबंद किया है कि वह पत्नी के साथ शारीरिक व मानसिक तौर पर घरेलू हिंसा नहीं करे. वहीं, पत्नी को दैनिक जरूरतों व भरण-पोषण के लिए 24 हजार व दोनों बच्चों की देखभाल व शिक्षा के लिए 18-18 हजार रुपए सहित कुल 60 हजार रुपए हर महीने भुगतान करे. भरण-पोषण की यह राशि पत्नी को हर महीने की 10 तारीख तक दी जाए.

मामले से जुडे़ अधिवक्ता ने बताया कि प्रार्थिया की शादी नवंबर 2009 में अप्रार्थी के साथ हुई थी. शादी के समय उन्होंने ससुराल पक्ष को नकदी, जेवरात व अन्य सामान दिया, लेकिन शादी के बाद से ही पति व सास सहित अन्य लोग उसे दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करने लगे. गर्भावस्था के दौरान भी उसे न तो पौष्टिक खाना दिया और ना ही इलाज ही कराया. नवंबर 2010 में बेटे के जन्म के समय भी पूरा खर्चा उसके पिता व पीहर पक्ष ने ही वहन किया. इस दौरान उसके जेवरात को भी ससुराल वालों ने खुर्द-बुर्द कर दिया.

पढ़ेंः आपसी सहमति से हुआ तलाक, पति ने पत्नी और बेटी को दिए 3 करोड़ रुपए - 3 crore for maintenance in divorce

पति के फ्लैट खरीदने के दौरान भी उन्होंने उसे रुपए दिए, लेकिन फिर भी उसे प्रताड़ित करते रहे. दूसरे बेटे के जन्म के समय भी पूरा खर्चा पीहर वालों ने ही उठाया. पति अपनी मां के साथ मिलकर उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा और 27 लाख रुपए की मांग की. इससे परेशान होकर प्रार्थिया जयपुर अपने पिता के पास आकर रहने लगी. उसका पति 2.50 लाख रुपए हर महीने कमाता है, इसलिए उसे खुद व बच्चों के लिए हर महीने पति से भरण-पोषण राशि दिलाई जाए. जवाब में पति ने कहा कि उसने पत्नी के साथ मारपीट नहीं की है और न ही दहेज की मांग की है. पत्नी निजी बैंक में नौकरी करती है, इसलिए पत्नी का परिवाद खारिज किया जाए. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने पति को हर माह पत्नी को भरण पोषण राशि देने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details