उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

JEE Mains में सेलेक्शन न होने पर जज के बेटे ने किया सुसाइड; मां ने छिपा दिया था मोबाइल, लैपटॉप पर देखा रिजल्ट - Judge son commits suicide

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 6:38 PM IST

लखनऊ में जज के बेटे ने आत्महत्या कर ली. बेटा काफी दिनों से आईआईटी जेईई (Judge son commits suicide) के एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट को लेकर परेशान था.

Etv Bharat
Etv Bharat

JEE Mains में फेल होने पर जज के बेटे ने किया सुसाइड

लखनऊ:राजधानी में जज के बेटे ने बुधवार रात आत्महत्या कर ली है. एडीजी 5 विवेकानंद के बेटा काफी दिनों से आईआईटी जेईई के एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट को लेकर परेशान था. बुधवार को रिजल्ट देखते ही जज के बेटे ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

राजधानी के बटलर हाउस में रहने वाले एडीजे 5 विवेकानंद की नौकरानी सुषमा ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 बजे जज साहब, उनकी पत्नी और उनका इकलौता बेटा अजितेश खाना खाने के बाद सोने चले गए. रात करीब 1 बजे जब जज साहब की पत्नी बेटे को देखने उसके कमरे में पहुंचीं, तो दरवाजा अंदर से बंद था.

काफी देर तक खुलवाने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तो तोड़कर सभी अंदर गए तो देखा की बेटे अजितेश (19 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर हजरतगंज पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मां ने चार दिन पहले डर से छिपा दिया था मोबाइल :नौकरानी सुषमा ने बताया कि, जज साहब का बेटा अजितेश पिछले कुछ समय से अपने रिजल्ट को लेकर परेशान था. उसने आईआईटी जेईई का एंट्रेंस एग्जाम दिया था. बेटे अजितेश की परेशानी को देखते हुए उसकी मां ने चार दिन पहले उसका मोबाइल लेकर अपने पास रख लिया था, ताकि वह रिजल्ट न देख पाए और कुछ अनहोनी न कर दे.

लेकिन, बुधवार रात जब रिजल्ट आया तो उसने अपने लैपटॉप में रिजल्ट देख लिया और रिजल्ट ठीक न आने पर उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया. वहीं हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे वैसे कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़ें : इंटरमीडिएट में फेल होने पर सात छात्रों ने की आत्महत्या - TS Inter Result 2024

यह भी पढ़ें :लखनऊ में भांजों के साथ रह रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग ने किया सुसाइड, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश - Suicide In Lucknow

Last Updated : Apr 25, 2024, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details