बरेली :जिले के इज्जतनगर क्षेत्र में रहने वाले एक जज के कुत्ते के गायब होने का मामला सामने आया है. वहीं, जज का परिवार काॅलोनी में रहने वाले युवक की धमकियों से काफी परेशान है. जज की पत्नी ने पड़ोसी और उसके एक दर्जन से अधिक साथियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने, बेटियों को डराने धमकाने और बदसलूकी करने के साथ कुत्ते को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में एक जज की पत्नी अपनी दो बेटियों के साथ रहती है, जबकि जज लखनऊ में रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, इज्जत नगर थाना क्षेत्र के कॉलोनी में रहने वाले डंपी अहमद ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के पैर में जज के कुत्ते ने काट लिया था. इसको लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में दोनों की बहस भी हुई थी. आरोप है कि 16 मई की देर शाम को डंपी अहमद की पत्नी जज के घर पहुंची. इस दौरान महिला व वहां पहले से मौजूद डंपी अहमद ने जज की बेटियों के साथ बदसलूकी की.
आरोप है कि डंपी अहमद ने पड़ोस के गांव से अपने एक दर्जन से अधिक साथियों को भी बुला लिया. इसके बाद डंपी अहमद और उसके साथियों ने जज की बेटियों और पत्नी को धमकाते हुए उनके साथ बदसलूकी की. जज की पत्नी ने इज्जत नगर थाने में मुकदमे दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि डंपी अहमद और उसके साथियों ने उनकी दो बेटियों और उनके साथ बदसलूकी की और जब उन्होंने अपने पति से फोन पर बात कराई तो उनके साथ भी जमकर अभद्रता की, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई है. पुलिस के पहुंचने से पहले डंपी अहमद अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.