रांची: विवादों के बीच राज्य में पिछले साल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित हुए पीजीटी परीक्षा के चार विषयों का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल हुए 1250 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र तो मिल गया. मगर बड़ा सवाल यह है कि इस परीक्षा में दूसरे विषय से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का रिजल्ट कब आयेगा. इन सब सवालों के बीच छात्र आंदोलन पर हैं और उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
राजभवन के समक्ष लगातार आंदोलन कर रहे इन अभ्यर्थियों का सब्र का बांध गुरुवार को टूट गया और हाथों में कैंडल लेकर राजधानी की सड़कों पर सरकार से न्याय मांगने के लिए ये परीक्षार्थी निकल पड़े. इन छात्रों को आशंका है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से आचार संहिता लागू होते ही उनकी नियुक्ति प्रक्रिया लटक जाएगी जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा.
कचहरी चौक से शहीद चौक तक कैंडल मार्च निकाल रही पीजीटी शिक्षक अभ्यर्थी पूर्णिमा कुमारी कहती है कि सरकार ने चार विषयों के रिजल्ट प्रकाशित कर उन्हें नियुक्ति पत्र भी दे दिया है और हम सात विषयों के परीक्षार्थी रिजल्ट की आस में सड़क पर मारे-मारे फिर रहे हैं. पीजीटी अंग्रेजी के परीक्षार्थी अरुण कुमार गुप्ता कहते हैं कि सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द शेष बचे सात विषयों के परीक्षा फल भी प्रकाशित करें नहीं तो आचार संहिता लागू होते ही नियुक्ति प्रक्रिया अगले दो महीना तक बाधित हो जाएगी.
जेएसएससी पीजीटी छात्रों के बीच कहीं खुशी तो कहीं गम की स्थिति