दुमका:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने एक तरफ केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को गिनाने का काम किया. वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्हें भ्रष्टाचारी बताया और कहा कि यह आदिवासियों के दलितों के आरक्षण को लूटना चाहते हैं. उन्होंने उपस्थित जनता से यह आह्वान किया कि आगामी एक जून को भाजपा के पक्ष में मतदान कर 400 पार के लक्ष्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें.
राहुल-सोनिया आदिवासियों के आरक्षण पर डालना चाहते हैं डाका
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुमका लोकसभा के खागा बाजार में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए आदिवासियों के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं. उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि राहुल गांधी मुझे जवाब दे क्या उन्होंने आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में आदिवासियों और दलितों के आरक्षण को मुस्लिमों को देने का काम किया. क्या आप ऐसे लोगों को आने देंगे.
इंडिया गठबंधन के अधिकांश नेता या तो जेल में या बेल में
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज इंडी गठबंधन के अधिकांश नेता या तो जेल में हैं या फिर बेल में. चाहे वह अरविंद केजरीवाल हों, हेमंत सोरेन हों, सत्येंद्र जैन या मनीष सिसोदिया या फिर लालू यादव. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने पहले चारा खाया फिर नौकरी देने के नाम पर जमीन खाई और ये सब क्या-क्या खाएंगे. इधर झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर करोड़ों रुपए का पहाड़ मिला. जबकि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के यहां तो 300 करोड़ रुपए प्राप्त हुए. यह रुपए गरीब जनता के हैं लेकिन नरेंद्र मोदी इन सब से पाई-पाई का हिसाब लेंगे. ऐसे लोगों का स्थान जेल में होगा. आप लोग ऐसे नेताओं से दूर रहें.
झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला