झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहुल-सोनिया मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए आदिवासियों के आरक्षण पर डालना चाहते हैं डाका: जेपी नड्डा - Lok Sabha Election 2024

JP Nadda in Dumka. दुमका में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चुनावी सभा को संबोधित किया और लोगों से सीता सोरेन को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने राहुल और सोनिया गांधी पर आदिवासियों के आरक्षण को खत्म करने का आरोप लगाया.

JP Nadda in Dumka
मंच पर जेपी नड्डा और सीता सोरेन के साथ अन्य नेता (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2024, 7:15 PM IST

दुमका:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुमका लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने एक तरफ केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को गिनाने का काम किया. वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्हें भ्रष्टाचारी बताया और कहा कि यह आदिवासियों के दलितों के आरक्षण को लूटना चाहते हैं. उन्होंने उपस्थित जनता से यह आह्वान किया कि आगामी एक जून को भाजपा के पक्ष में मतदान कर 400 पार के लक्ष्य में अपनी सहभागिता प्रदान करें.

मंच से बोलते हुए जेपी नड्डा (वीडियो- ईटीवी भारत)



राहुल-सोनिया आदिवासियों के आरक्षण पर डालना चाहते हैं डाका

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुमका लोकसभा के खागा बाजार में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए आदिवासियों के आरक्षण पर डाका डालना चाहते हैं. उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि राहुल गांधी मुझे जवाब दे क्या उन्होंने आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में आदिवासियों और दलितों के आरक्षण को मुस्लिमों को देने का काम किया. क्या आप ऐसे लोगों को आने देंगे.

इंडिया गठबंधन के अधिकांश नेता या तो जेल में या बेल में

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज इंडी गठबंधन के अधिकांश नेता या तो जेल में हैं या फिर बेल में. चाहे वह अरविंद केजरीवाल हों, हेमंत सोरेन हों, सत्येंद्र जैन या मनीष सिसोदिया या फिर लालू यादव. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने पहले चारा खाया फिर नौकरी देने के नाम पर जमीन खाई और ये सब क्या-क्या खाएंगे. इधर झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर करोड़ों रुपए का पहाड़ मिला. जबकि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के यहां तो 300 करोड़ रुपए प्राप्त हुए. यह रुपए गरीब जनता के हैं लेकिन नरेंद्र मोदी इन सब से पाई-पाई का हिसाब लेंगे. ऐसे लोगों का स्थान जेल में होगा. आप लोग ऐसे नेताओं से दूर रहें.

झारखंड में भ्रष्टाचार का बोलबाला

जेपी नड्डा ने इस चुनावी सभा में झारखंड सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है. मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक भ्रष्टाचार के मामले में जेल में हैं. ये सभी जल-जंगल-जमीन की रक्षा के नाम पर सत्ता में आ गए, लेकिन इन्हें ही लूटना शुरू कर दिया. बालू, कोयला, पत्थर, भूमि सभी में माफिया गिरी कर रहे हैं. आप लोग इन्हें माफ नहीं कीजिए.

नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों को गिनाया

जेपी नड्डा ने इस चुनावी सभा में इस चुनावी सभा में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं. हमारा देश विश्व के आर्थिक व्यवस्था के पांचवें नंबर पर है. इस बार पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार जब प्रधानमंत्री बनेंगे तो बहुत जल्द हम तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. उन्होंने कहा कि आज हम दवा, ऑटोमोबाइल, आयरन, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी जैसे सभी मामलों में काफी आगे निकल चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में 55 हजार किलोमीटर हाईवे का निर्माण हुआ. जबकि 26 हजार किलोमीटर नई रेल ट्रैक बनाई गई. जहां तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क की बात है तो डेढ़ लाख किलोमीटर सड़क बनी. आज पीएम मोदी युवा, किसान, महिला, दलित, आदिवासी सभी के लिए काफी काम कर रहे हैं.
जेपी नड्डा ने लोगों से एक जून को आप भाजपा के पक्ष में मतदान कर सीता सोरेन को जिताकर नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:

एक क्लिक में जानें संथाल में किसका लहराएगा परचम, राजमहल, दुमका और गोड्डा में क्या है समीकरण, किसका पलड़ा है भारी - Lok Sabha Election 2024

संथाल में दो दशक के सुखाड़ खत्म करने की कोशिश में कांग्रेस! 2004 के बाद लोकसभा चुनाव में खाली रही देश की सबसे पुरानी पार्टी की झोली - Lok Sabha elections 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details