मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जेपी नड्डा का विपक्षी दलों पर निशाना "कुछ लोग जेल में हैं, कुछ बेल पर हैं, बाकी परिवारवाद बढ़ाने में जुटे" - JP Nadda target opposition parties

जबलपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस के साथ ही सभी विपक्षी दलों पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा "कुछ लोग जेल में हैं, कुछ लोग बेल पर हैं और बाकी लोग परिवार बढ़ाने के लिए गठबंधन बना रहे हैं. भाजपा शासन में केवल कांग्रेसी बेरोजगार हुए हैं."

JP Nadda jabalpur visit prabuddh jan sammelan
जेपी नड्डा बोले विकासवाद की राजनीति करते हैं पीएम मोदी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 3:26 PM IST

जेपी नड्डा का विपक्षी दलों पर निशाना

जबलपुर। जबलपुर के मानस भवन में हुए प्रबुद्धजन सम्मेलन में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीपी नड्डा ने कहा "इंडिया गठबंधन की ज्यादातर पार्टियां परिवारवाद में फंसी है. वे केवल अपने परिवार को ही आगे बढ़ाने के लिए राजनीति कर रहे हैं. केवल बीजेपी देश के विकास के लिए काम कर रही है. हम ऐसी मानसिकता में थे, जहां में यह समझा दिया गया था कि अब कुछ बदलने वाला नहीं है. हम उस मानसिकता से अब निकल कर आए हैं. मोदी जी ने यह बता दिया है कि बदलाव हो सकता है. यह पॉलिटिकल चेंज है. राजनीति की संस्कृति में परिवर्तन हुआ है. राजनीतिक दल पहले जातिवादी वोट बैक के राजनीति करते थे. पहले केवल तुष्टिकरण की राजनीति हो रही थी."

विकासवाद की राजनीति करते हैं पीएम मोदी

जेपी नड्डा ने कहा "आज विकासवाद की राजनीति हो रही है. यह राजनीति रिपोर्ट कार्ड की है या राजनीति अकाउंटेबिलिटी की है. सबको साथ चलने की, सबको न्याय देने की राजनीति करते हैं हम. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी की राजनीति करने के तरीके को बदल दिया है. आज हमारी पार्टी में जो भी आ रहा है, वह राजनीति के नए तरीके को अपना रहा है. कॉविड काल के दौरान दुनिया के देश अर्थव्यवस्था और मानवता के बीच में फैसला नहीं कर पाए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जान है तो जहान है. लॉकडाउन लगाया और देश को दोबारा लगने के लिए तैयार किया. कोविड के दौरान वैक्सीन को मोदी टीका कहकर बदनाम किया गया लेकिन खुद कांग्रेसी वैक्सीन लगवा रहे थे और जनता को भ्रमित कर रहे थे."

बीजेपी जबलपुर के मानस भवन में प्रबुद्ध जन सम्मेलन

देश में अब बेरोजगारी नहीं, केवल कांग्रेसी बेरोजगार हैं

जेपी नड्डा ने कहा "कोरोना वायरस की महामारी के बाद कई देशों की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गईं लेकिन मॉर्गन स्टेनली बोलता है कि आज का भारत पहले से बहुत अलग है. दुनिया की कई अर्थव्यवस्था पर जानकारी रखने वाली एजेंसियां भारत की अर्थव्यवस्था को बढ़ती हुई बता रहे हैं. कांग्रेसी जिस बेरोजगारी की बात करते हैं दरअसल वे खुद बेरोजगार हो रहे हैं. रसिया, अर्जेंटीना, जर्मनी सभी का इन्फ्लेशन रेट भारत से ज्यादा है. यूपीए की सरकार में इन्फ्लेशन रेट 10% से नीचे कभी नहीं आया उस समय आज से ज्यादा महंगाई थी."

भारत पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बना

जेपी नड्डा ने भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के बारे में बताया "दुनिया में भारत तीसरे नंबर की ऑटोमोबाइल मार्केट बन गया है. फार्मास्युटिकल्स में भारत का एक्सपोर्ट 138 प्रतिशत बढ़ा है. सबसे सस्ती और इफेक्टिव दवा भारत दे रहा है. वह पूरी दुनिया को देखकर मानवता की सेवा कर रहा है. भारत में अति गरीबी एक प्रतिशत से भी काम हो गई है. गरीबी रेखा के नीचे भी हम मात्र 25% लोग ही रह गए हैं. पहले भारत में तेरह आईआईएम थे. यह अब 20 आईआईएम तक पहुंच गए हैं."

G20 से बनी भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान

नड्डा ने कहा "पहले भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान ठीक नहीं थी. आज दुनिया के सभी प्रभावित संगठनों में भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का प्रतिनिधित्व जरूर होता है. भारतीय आवाज मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया की आवाज बनी है. G20 भारत में हुआ 200 बैठकों के माध्यम से भारत के 200 शहरों को भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से यूक्रेन युद्ध रोककर हमने भारत के बच्चों को भारत वापस लाने का काम किया. यमन, अफगानिस्तान से हम वापस लेकर आए थे. मोदी जी ने नेपाल में आए भूकंप में सबसे पहले मदद के लिए हम पहुंचे थे. विश्वामित्र के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हम सबसे आगे रहे हैं."

ALSO READ:

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाकौशल के दौरे पर, 4 लोकसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं का बढ़ाएंगे मनोबल

एमपी में बीजेपी का एक्शन प्लान, महिलाओं को पहुंचेगा मोदी जी का राम-राम

अगले दो साल में हम तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे

नड्डा ने कहा "पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और पाकिस्तान की चर्चा एक साथ होती थी लेकिन आज दुनिया में कहीं पर भी भारत को पाकिस्तान के साथ नहीं जोड़ा जाता. अब भारत अपनी अलग पहचान के साथ पाकिस्तान से कहीं आगे निकल गया है. जेपी नड्डा का कहना है कि अगले 2 साल में भारत तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा हमारे प्रति व्यक्ति आय 2 लाख प्रति व्यक्ति हो गई है. इलेक्ट्रिक प्रोडक्शन में 500 प्रतिशत बढ़ा है. भ्रष्टाचार करने वाले आधे लोग जेल में हैं. आधे लोग बेल पर हैं और बाकी लोग अपने परिवारों को बचाने के लिए गठबंधन बना रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details