बिहार

bihar

'सही जगह वोट करने से होगा विकास, वरना महिलाओं से होगी छेड़छाड़', जेपी नड्डा का विस्फोटक बयान - JP Nadda

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 6, 2024, 7:24 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 7:31 PM IST

Bhagalpur Super Specialty Hospital केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे. स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा आज भागलपुर पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री ने भागलपुर में 200 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. यहां से गया के लिए रवाना हो गए. इस मौके पर जहां लोगों में खुशी थी वहीं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे गुट में नाराजगी दिखी. पढ़ें, विस्तार से.

Bhagalpur Super Specialty Hospital
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन. (ETV Bharat)

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन. (ETV Bharat)

भागलपुरः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को भागलपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. नड्डा के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री जयंत राज, भागलपुर के सांसद अजय मंडल समेत भाजपा और जदयू के कई नेता मौजूद रहे. निर्माण पूरा होने के बाद भी लंबे समय से यह अस्पताल उद्घाटन के इंतजार में था, जो आज पूरा हुआ. भागलपुर के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड के मरीजों को भी सुविधा होगी.

भागलपुर का सुपर स्पेशलिटी अस्पताल. (ETV Bharat)

मोदी को वोट डालने का नतीजा है अस्पताल: जेपी नड्डा ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा, साथ ही मतदाताओं का आगाह किया. नड्डा ने लोगों को सही जगह मत डालने यानी की अपनी पार्टी के पक्ष में लोगों को वोट डालने के कहा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना था कि यह जो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बना है यह नरेंद्र मोदी को वोट डालने का नतीजा है.

"आपके पास उंगली है. अगर उंगली सही जगह दबती है तो सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक खड़ा होता है, अगर उंगली गलत जगह दबती है तो दिन दहाड़े मां-बहनों की इज्जत पर खतरा बन जाता है. अगर उंगली सही जगह दबती है तो सात हजार करोड़ रुपये बजट में बिहार के लिए विशेष रूप से प्रधानमंत्री के द्वारा मिलते हैं. और अगर उंगली गलत जगह दबती है तो विकास की जगह विनाश शुरू हो जाती है."- जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

उद्घाटन समारोह में पहुंचे लोग. (ETV Bharat)

भागलपुर में बनेगा हवाई अड्डाः मंच से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के स्पेशल पैकेज में भागलपुर के लिए बहुत कुछ है. भागलपुर की जनता की प्रमुख मांगों में से एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन हो गया. हवाई अड्डे की मांग को लेकर पार्टी पहल कर रही है. जल्द ही आप भागलपुर से हवाई सफर का आनंद लेंगे. भागलपुर प्रशासन ने तीन जगहों पर हवाई अड्डा के लिए जमीन चिह्नित की है. हम जल्द ही दोबारा भागलपुर आकर हवाई अड्डा की जमीन को देखेंगे और उस पर काम शुरू करवाएंगे.

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन. (ETV Bharat)

चौबे गुट में नाराजगीः सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे का नाम नहीं था, इसको लेकर चौबे समर्थकों में नाराजगी देखी गयी. उनके समर्थक का कहना था कि भागलपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अश्विनी चौबे की वजह से तैयार हुआ है. अस्पताल निर्माण के दौरान अश्विनी चौबे अक्सर निरीक्षण करने आते थे और उन्हें ही उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया गया. अश्विनी चौबे गुट के भागलपुर के कार्यकर्ता, पुलिस प्रशासन के रवैया से नाराज दिखे.

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन. (ETV Bharat)

सेल्फी के लिए नाराजगीः कार्यक्रम में पार्टी के बड़े नेताओं के बीच फोटो खिंचवाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए जिला स्तरीय नेताओं को मायूसी हाथ लगी. नवगछिया जदयू जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी भारती ने कहा कि नेताजी के साथ उन्हें पुष्प प्रदान करने का कार्यक्रम था, लेकिन पुलिस की सख्ती के कारण वह उन तक पहुंच नहीं पाये. अश्विनी चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के पास जाने से रोक दिया. इसके बाद अर्जित शाश्वत भी नाराज दिखे.

इसे भी पढ़ेंःकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया क्षेत्रीय चक्षु संस्थान का उद्घाटन, एक क्लिक में जानें यहां मिलने वाली सुविधाएं - Regional Eye Institute

इसे भी पढ़ेंःजेपी नड्डा के दौरे से NDA में उत्साह, बीजेपी बोली-'बढ़ेगा पार्टी का हौसला' तो जेडीयू ने कहा-'मिलेंगी सौगात' - J P NADDA

Last Updated : Sep 6, 2024, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details