भागलपुरः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को भागलपुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया. नड्डा के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री जयंत राज, भागलपुर के सांसद अजय मंडल समेत भाजपा और जदयू के कई नेता मौजूद रहे. निर्माण पूरा होने के बाद भी लंबे समय से यह अस्पताल उद्घाटन के इंतजार में था, जो आज पूरा हुआ. भागलपुर के अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड के मरीजों को भी सुविधा होगी.
मोदी को वोट डालने का नतीजा है अस्पताल: जेपी नड्डा ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा, साथ ही मतदाताओं का आगाह किया. नड्डा ने लोगों को सही जगह मत डालने यानी की अपनी पार्टी के पक्ष में लोगों को वोट डालने के कहा. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना था कि यह जो सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बना है यह नरेंद्र मोदी को वोट डालने का नतीजा है.
"आपके पास उंगली है. अगर उंगली सही जगह दबती है तो सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक खड़ा होता है, अगर उंगली गलत जगह दबती है तो दिन दहाड़े मां-बहनों की इज्जत पर खतरा बन जाता है. अगर उंगली सही जगह दबती है तो सात हजार करोड़ रुपये बजट में बिहार के लिए विशेष रूप से प्रधानमंत्री के द्वारा मिलते हैं. और अगर उंगली गलत जगह दबती है तो विकास की जगह विनाश शुरू हो जाती है."- जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
भागलपुर में बनेगा हवाई अड्डाः मंच से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के स्पेशल पैकेज में भागलपुर के लिए बहुत कुछ है. भागलपुर की जनता की प्रमुख मांगों में से एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन हो गया. हवाई अड्डे की मांग को लेकर पार्टी पहल कर रही है. जल्द ही आप भागलपुर से हवाई सफर का आनंद लेंगे. भागलपुर प्रशासन ने तीन जगहों पर हवाई अड्डा के लिए जमीन चिह्नित की है. हम जल्द ही दोबारा भागलपुर आकर हवाई अड्डा की जमीन को देखेंगे और उस पर काम शुरू करवाएंगे.