धर्मशाला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 फरवरी को धर्मशाला की जोरावर स्टेडियम में रैली करेंगे और लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद करेंगे. जेपी नड्डा की प्रस्तावित रैली को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित आला नेताओं ने धर्मशाला में डेरा डाल लिया है. रैली को लेकर कोई कोर कसर बाकी ना रहे इसलिए कमान खुद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली हुई है. रैली से संबंधित तैयारी को लेकर वीरवार शाम को भी बारिश के बीच डॉ. राजीव बिंदल ने जोरावर स्टेडियम का दौरा किया और सारी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को रैली से संबंधित उचित दिशा निर्देश दिए.
सबसे बड़े जिले से चुनावीहुंकार भरेगी भाजपा: भले ही धर्मशाला का जोरावर स्टेडियम शीतकालीन सत्र के दौरान रैलियों व प्रदर्शनों का गढ़ माना जाता हो, लेकिन राजनीतिक दलों की बड़ी जनसभाओं का भी यह स्टेडियम गवाह रहा है. अब भाजपा इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की हुंकार भी इसी स्टेडियम से भरने जा रही है. प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा को लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा के लिए चुना गया है. 3 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम से चुनावी हुंकार भरेंगे. चुनाव से पहले आयोजित की जा रही जनसभा के जरिए जेपी नड्डा प्रदेश में पार्टी की नब्ज टटोलेंगे. साथ ही 4 फरवरी को पार्टी पदाधिकारियों से बैठक करके लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे.
15 हजार की भीड़ का लक्ष्य: जेपी नड्डा की जनसभा के लिए हाईकमान के निर्देशों को लेकर हर चीज पर गहनता से फोकस किया जा रहा है. रैली में 15 हजार के करीब भीड़ जुटाने का लक्ष्य फिक्स कर दिया गया है. जिसके चलते हर विधानसभा क्षेत्र में रैली प्रभारी व सह-प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं. यही नहीं भीड़ जुटानी है तो व्यवस्था भी करनी होगी, ऐसे में परिवहन इंतजाम का जिम्मा मंडलाध्यक्षों के कंधों पर डाला गया है. जनसभा के लिए गगल एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल तक झंडों व डंडों का जिम्मा भाजयुमो को सौंपा गया है.