हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 फरवरी को धर्मशाला से चुनावी हुंकार भरेंगे जेपी नड्डा, टटोलेंगे प्रदेश में पार्टी की नब्ज - जेपी नड्डी की धर्मशाला में रैली

JP Nadda Rally in Dharamshala: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 फरवरी को कांगड़ी जिले के धर्मशाला में जनसभा रैली करने जा रहे हैं. जोरावर स्टेडियम से भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी हुंकार भरेगी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने खुद रैली की तैयारियों की कमान संभाली है. जिसके लिए वह लगातार जोरावर स्टेडियम का दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं और तैयारियों का जायजा ले रहे हैं.

JP Nadda Rally in Dharamshala
JP Nadda Rally in Dharamshala

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 7:45 AM IST

धर्मशाला: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 फरवरी को धर्मशाला की जोरावर स्टेडियम में रैली करेंगे और लोकसभा चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद करेंगे. जेपी नड्डा की प्रस्तावित रैली को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल सहित आला नेताओं ने धर्मशाला में डेरा डाल लिया है. रैली को लेकर कोई कोर कसर बाकी ना रहे इसलिए कमान खुद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली हुई है. रैली से संबंधित तैयारी को लेकर वीरवार शाम को भी बारिश के बीच डॉ. राजीव बिंदल ने जोरावर स्टेडियम का दौरा किया और सारी तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को रैली से संबंधित उचित दिशा निर्देश दिए.

सबसे बड़े जिले से चुनावीहुंकार भरेगी भाजपा: भले ही धर्मशाला का जोरावर स्टेडियम शीतकालीन सत्र के दौरान रैलियों व प्रदर्शनों का गढ़ माना जाता हो, लेकिन राजनीतिक दलों की बड़ी जनसभाओं का भी यह स्टेडियम गवाह रहा है. अब भाजपा इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की हुंकार भी इसी स्टेडियम से भरने जा रही है. प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा को लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा के लिए चुना गया है. 3 फरवरी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम से चुनावी हुंकार भरेंगे. चुनाव से पहले आयोजित की जा रही जनसभा के जरिए जेपी नड्डा प्रदेश में पार्टी की नब्ज टटोलेंगे. साथ ही 4 फरवरी को पार्टी पदाधिकारियों से बैठक करके लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाएंगे.

JP Nadda Rally in Dharamshala

15 हजार की भीड़ का लक्ष्य: जेपी नड्डा की जनसभा के लिए हाईकमान के निर्देशों को लेकर हर चीज पर गहनता से फोकस किया जा रहा है. रैली में 15 हजार के करीब भीड़ जुटाने का लक्ष्य फिक्स कर दिया गया है. जिसके चलते हर विधानसभा क्षेत्र में रैली प्रभारी व सह-प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं. यही नहीं भीड़ जुटानी है तो व्यवस्था भी करनी होगी, ऐसे में परिवहन इंतजाम का जिम्मा मंडलाध्यक्षों के कंधों पर डाला गया है. जनसभा के लिए गगल एयरपोर्ट से लेकर रैली स्थल तक झंडों व डंडों का जिम्मा भाजयुमो को सौंपा गया है.

बिंदल ने 3 बार किया निरीक्षण: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर हो रही राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा रैली को लेकर प्रदेश भाजपा कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धर्मशाला दौरे पर आए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल दो दिन में तीन बार जनसभा स्थल का दौरा कर गए. सोमवार को धर्मशाला पहुंचे डॉ. राजीव बिंदल ने उसी दिन शाम, मंगलवार सुबह और शाम को वापिस नाहन जाते समय भी जोरावर स्टेडियम का दौरा करके ही आगे बढ़े थे.

JP Nadda Rally in Dharamshala

आज से ही कमान संभालेंगे बिंदल:पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष 2 फरवरी यानी आज से ही कमान संभाल लेंगे. 2 फरवरी को डॉ. राजीव बिंदल धर्मशाला पहुंच जाएंगे. 3 फरवरी को बिंदल राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ जनसभा में शामिल रहेंगे. 4 फरवरी को नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक होगी. जबकि 5 फरवरी को डॉ. राजीव बिंदल ऊना में प्रदेश भाजपा की मीडिया वर्कशॉप में शामिल होंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी आज धर्मशाला पहुंच जाएंगे.

ये भी पढे़ं: राजेंद्र राणा ने CM को याद दिलाए वादे, पूछा- "कब मिलेगी युवाओं की नौकरी, सब्र टूट रहा है"

ABOUT THE AUTHOR

...view details