पौड़ी:संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा पौड़ी में गुरुवार को जनाक्रोश रैली का आयोजन किया गया. रैली में विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया. रैली में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी. रैली को समर्थन देते हुए व्यापार सभा ने भी दुकानें बंद रखी. रैली के बाद संयुक्त संघर्ष समिति ने एडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजकर 3 दिन के भीतर 12 सूत्रीय मांगें पूरी न होने पर क्रमिक अनशन की चेतावनी दी.
गुरुवार को संयुक्त संघर्ष समिति ने शहर में जनाक्रोश रैली निकाली. रैली में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लेते हुए कहा कि राज्य निर्माण की नींव रखने वाली उत्तराखंड राज्य आंदोलन की जननी पौड़ी के साथ पिछले 23 सालों से उपेक्षा हो रही है. पौड़ी को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए सड़कों पर उतरकर लड़ना पड़ रहा है. व्यापारियों की स्थिति यह है कि कई दुकानदार सिर्फ दुकान खोलने और बंद करने तक सीमित रह गए हैं. कई व्यापारी शहर से पलायन कर चुके हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि 3 दिन के भीतर मांगे पूरी नहीं होने पर रामलीला मैदान में क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा.