मेरठ: मेरठ के मोदीपुरम जनता कॉलोनी में शनिवार को चार्जिंग के समय मोबाइल फटने से घर में आग लग गई थी. इस आग में झुलस कर परिवार के चार बच्चों की मौत हो गई थी. इस हादसे से कॉलोनी वाले इतने दुखी हैं कि उन्होंने आज होली का त्योहार नहीं मनाया. पूरी कॉलोनी में गम का माहौल है.
कॉलोनी के लोगों का कहना है कि आज को होली है लेकिन, किसी ने खेली नहीं. मोहल्ले और आसपास की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है. इस तरह मासूम की जान जाने के बाद पुरी कॉलोनी के लोगों ने होली ना मानने की बात कही है.
बच्चों की बेहतर जिंदगी के लिए परिवार मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा में पुश्तैनी घर छोड़कर मेरठ के पल्लवपुरम की कॉलिनी में रह रहा था. लेकिन, हादसे में परिवार के सारे अरमान चूर हो गए. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद सिखेड़ा में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. हादसे के बाद सिखेड़ा गांव से लोग मेरठ पहुंच गए हैं.
बता दें, जॉनी हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों का सगा पिता नहीं था. बच्चे सिखेड़ा गांव के अनुसूचित जाति के मिंटू पुत्र रत्न सिंह थे. मिंटू मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. परिवार में पत्नी बबिता के अलावा बेटी सारिका, निहारिका, बेटा गोलू,ओर छोटा बेटा कल्लू थे. डेढ़ साल पहले मिंटू का बीमारी के चलते निधन हो गया था. मिंटू परिवार में इकलौता था.
पति की मौत के बाद पत्नी बबीता अपने पारिवारिक देवर के साथ अपने बच्चों को लेकर मेरठ पल्लवपुरम में रोजी रोटी कमाने के लिए और अपने बच्चों का पालन पोषण करने के लिए मेरठ आ गई थी. बबिता ने अपने देवर जॉनी के साथ अपनी आगे की जिंदगी नए तरीके के साथ शुरू की. पिता के रूप में जॉनी ही पत्नी और बच्चों का पालन पोषण कर रहा था.
जॉनी मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पाल रहा था. हादसे के बाद पंजाब में मजदूरी कर रहे मिंटू के ताऊ को सूचना दी गई. अधिकतर परिवार के लोग दूसरे राज्यों में मजदूरी करते हैं. हादसे की खबर मिलने के बाद परिवार के लोग मेरठ पहुंच रहे हैं.
हादसे के बाद कॉलिनी के लोगों का कहना है कि जॉनी का परिवार पिछले डेढ़ साल से जनता कॉलोनी में रह रहा है. कॉलोनी में लगभग 100 घर हैं. तरुण ने बताया कि जिस दौरान ये हादसा हुआ वो छत पर थे. जॉनी के घर पर अचानक तेज धमाका हुआ तो वह भाग कर पहुंचे. जॉनी चिल्ला रहा था.