राजस्थान

rajasthan

पुलिस ने छह बदमाशों को दबोचा, 3 पिस्टल बरामद - Drug Trafficking Case

Drug Trafficking Case, जोधपुर पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए एक फ्लैट से छह मोस्ट वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 4 hours ago

Published : 4 hours ago

Drug Trafficking Case
पुलिस ने छह बदमाशों को दबोचा (ETV BHARAT JODHPUR)

जोधपुर :शहर के बोरानाडा क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए छह मोस्ट वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किया. डीसीपी पश्चिम राजर्षि वर्मा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर से बोरानाडा थानाधिकारी शकील अहमद को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में मोस्ट वांटेड आरोपी ठहरे हुए हैं, जो राज्य के कई थानों व जिलों में वांटेड हैं.

मुख्यालय से बदमाशों की लोकेशन भी भेजी गई. लोकेशन के आधार पर थानाधिकारी ने टीम गठित कर गंगांणा ग्राम स्थित एक फ्लैट पर दबिश दी, जहां से छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. इनमें दो इनामी बदमाश लूणी के फींच निवासी दिनेश उर्फ कालू विश्नोई पर 75000 और विनोद विश्नोई पर प्रतापगढ़ पुलिस ने 25000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.

इसे भी पढ़ें -DST टीम ने एक ही रात में चार वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के तीन बदमाशों को दबोचा - Alwar Crime

इनके अलावा फींच निवासी रामस्वरुप विश्नोई, महेंद्र विश्नोई, बाड़मेर के बेरडो की ढाणी निवासी गोकलाराम जाट और मगाराम जाट शामिल हैं. सभी बदमाश राज्य के विभिन्न थानों के एनडीपीएस प्रकरणों में वांछित हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सभी के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.

डीसीपी पश्चिम राजर्षि वर्मा (ETV BHARAT JODHPUR)

शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के लिए ये फ्लैट एक ट्रांजिट प्वाइंट के रूप में काम आता था. फ्लैट गिरफ्तार आरोपी रामस्वरूप के रिश्तेदार का है, जहां कुछ देर रुकने के बाद आरोपी अगली सप्लाई पर निकल जाते थे. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में हम इनकी सप्लाई चैन का पता लगाने में हैं, ताकि इनके अंतिम सोर्स तक पहुंचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details