जयपुर.प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं. इस दौरान प्रदेश की एनफोर्समेंट एजेंसियों ने सख्ती दिखाते हुए न सिर्फ रिकॉर्ड बनाया है, बल्कि निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने में भी अहम भूमिका निभाई है. 1 मार्च से अब तक विभिन्न एनफोर्समेंट एजेंसियों ने कुल 932.41 करोड़ से ज्यादा राशि की अवैध शराब, नकदी और अन्य सामग्री जब्त की है. वहीं, आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन विभाग के निर्देश पर 16 मार्च से अब तक एजेंसियों की ओर से पकड़ी गई वस्तुओं की कीमत 834 करोड़ से अधिक है.
प्रदेश में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से संदिग्ध वस्तुओं और धन के अवैध उपयोग पर अलग-अलग एजेंसियों ने कड़ी निगरानी रखी. इसी क्रम में प्रदेश भर में लगातार जब्ती की कार्रवाई की जा रही हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि 1 मार्च से अब तक राजस्थान में 4 जिलों में 40-40 करोड़ से अधिक, 9 जिलों में 30-30 करोड़ और 13 जिलों में 20-20 करोड़ से ज्यादा मूल्य की संदिग्ध वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है.
इसे भी पढ़ें -अब तक 900 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त, जोधपुर टॉप पर - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
उन्होंने बताया कि संदिग्ध वस्तुओं के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने वाली कार्यकारी एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग और आयकर विभाग प्रमुख हैं. इन जांच-निगरानी एजेंसियों और विभागों की ओर से प्रदेश भर में आचार संहिता की अवधि के दौरान कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. जब तक देश में आचार संहिता लागू है. इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
जिलेवार जब्ती सूची : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जोधपुर से 47.03 करोड़, चूरू से 43.08 करोड़, गंगानगर से 41.92 करोड़, भीलवाड़ा से 40.11 करोड़, जयपुर से 39.18 करोड़, पाली से 39.10 करोड़, डूंगरपुर से 38.53 करोड़, दौसा से 36.75 करोड़, उदयपुर से 36.25 करोड़, बाड़मेर से 36.21करोड़, झुंझुनू से 34.74 करोड़, बीकानेर से 32.97 करोड़, चित्तौड़गढ़ से 32.44 करोड़, अलवर से 29.78 करोड़, टोंक से 29.50 करोड़, प्रतापगढ़ से 29.43 करोड़, नागौर से 27.96 करोड़, हनुमानगढ़ से 25.32 करोड़, बांसवाड़ा से 24.94 करोड़, कोटा से 23.43 करोड़, जालोर से 22.45 करोड़, धौलपुर से 22.28 करोड़, राजसमंद से 22.23 करोड़, अजमेर से 21.91 करोड़, सिरोही से 20.84 करोड़ और झालावाड़ से 20.49 करोड़ की जब्ती हुई है.
इसे भी पढ़ें -निर्वाचन विभाग की सख्ती, अब तक 644 करोड़ की हुई जब्ती, टॉप पर जयपुर
बता दें कि इस साल 1 मार्च से अब तक लगभग 40 करोड़ नकद, 131.69 करोड़ मूल्य की ड्रग्स, 45.72 करोड़ से ज्यादा कीमत की शराब और लगभग 51.39 करोड़ मूल्य की सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की जब्ती की गई है. साथ ही 662.73 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की अन्य सामग्री और करीब 90 लाख राशि की फ्रीबीज भी जब्त की गई हैं.