मेरठ: निजी क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग की ओर से कल से और इस महीने के आखिरी सप्ताह तक मेरठ मंडल के विभिन्न जिलों में बड़े स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. ये रोजगार मेले अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तारीखों पर लगाए जाएंगे. साक्षात्कार के बाद युवाओं को मौके पर ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिया जाएगा. मेरठ, बागपत, गाजियाबाद समेत कुल 6 जिलो में इसी महीने भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसमें हजारों युवाओं को नौकरी दी जाएगी.
मेरठ मंडल के क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के अपर निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि मेरठ मंडल में लगने जा रहे इन रोजगार मेलों में बेटे-बेटियों को न्यूनतम 15 हजार से लेकर अधिकतम 35000 तक की सैलरी वाली नौकरियां दी जाएंगी. इसमें तकनीकी और गैर तकनीकी, दोनों ही तरह के पद हैं. इस रोजगार मेले में केवल निजी क्षेत्र की कंपनियां ही हिस्सा लेंगी. योग्यता के अनुसार प्रतिभागियों का चयन करेंगी.
इस मेले में बीमा, फार्मा सेक्टर की कंपनियां भी आएंगी. इसमें आवेदन के लिए न्यूनतम योग्तयता 10वीं पास रखी गई है. खास तौर पर यहां गौर करने वाली बात यह है कि जो युवा अपना पंजीकरण रोजगार संगम पोर्टल पर नहीं किए हैं, वह भी इस रोजगार मेले में अपने जिले में लगने वाली तारीख में पहुंचकर इंटरव्यू देने से पहले वहां पंजीकरण करा सकते हैं.
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जो भी इस जॉब फेयर में इंटरव्यू देने के लिए आएंगे, उनसे किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस जॉब फेयर में अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियां विभिन्न पदों के लिए भर्ती करेंगी. इसमें बीमा सेक्टर, फार्मा सेक्टर की कंपनियां भी शामिल हैं. कंपनियां अपनी जरूरत के अनुरूप रिक्त पदों के लिए युवाओं का चयन करेंगी. चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा.
यह भी पढ़े-यूपी में आ रही सरकारी नौकरियों की बहार, पुलिस के बाद ये विभाग लाएगा बंपर भर्ती, इन वर्गों में होंगी नियुक्तियां - government jobs 2024
मेरठ मंडल के जिलों की बात करें तो रोजगार संगम पोर्टल की शुरुआत होने के बाद अब तक मेरठ मंडल में 5000 हजार से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं. इस वित्तीय वर्ष में अब तक मंडल के अलग-अलग जनपदों में 24 रोजगार मेले लगाए गए हैं. इसमें लगभग एक हजाए बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरियां भी मिल चुकी हैं. रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. मेरठ मंडल में निर्देश भी दिए गए हैं कि इस माह प्रत्येक जिले में एक-एक वृहद रोजगार मेला अवश्य लगाया जाए. जो अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे, उन्हें मौके पर ही ज्वाइनिंग लेटर दे दिया जाएगा.
रोजगार मेले में आने वाले युवाओं की न्यूनतम योग्यता :क्षेत्रीय सेवायोजन विभाग के अपर निदेशक शशिभूषण ने बताया कि मंडल में सेवायोजन विभाग में कुल 78 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया है. विभाग के जिम्मेदारों का दावा है, कि पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को नौकरियां मिल सके, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जारी हैं. साक्षात्कार के लिए आने वाले आवेदकों को अपने साथ अपने सभी शैक्षिक दस्तावेज और मार्कशीट आदि लाना भी बेहद अनिवार्य है. रोजगार मेले आने वाले युवाओं की न्यूनतम योग्यता की बात करें तो कम से कम दसवीं पास होना चाहिए.
युवा साक्षात्कार देकर नौकरी पा सकते हैं?:सबसे पहले बात करते हैं मेरठ की, तो मेरठ जिले में 17 सितंबर और 26 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा. मेरठ मंडल के गाजियाबाद जिले में 21 और 26 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा. इसके लिए जिले में युवा अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन विभाग में जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
इसी प्रकार मेरठ मंडल के हापुड़ जिले में 10 और 23 सितंबर को रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है. मेरठ मंडल के बुलंदशहर जिले की बात करें तो बुलंदशहर जिले में 13 सितंबर और उसके बाद 20 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन होगा. गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा में 20 सितंबर को रोजगार मेला लगने जा रहा है. बागपत जिले में भी इसी सप्ताह 13 सितंबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन सेवायोजन विभाग करने जा रहा है.
इसे भी पढ़े-पत्र के जरिए CM योगी तक पहुंचा 40 हजार रोडवेज संविदा कर्मियों का दर्द, मृतक आश्रित घेरेंगे मुख्यमंत्री का आवास - up contract workers jobs