बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 साल के इंतजार के बाद मिली नौकरी, 'नौकरी देने का वादा नीतीश कुमार ने किया था, वही दे रहे' - APPOINTMENT LETTER DISTRIBUTION

सीएम नीतीश कुमार ने नवनियुक्त 6341 कनीय अभियंताओं को नियुक्ति पत्र बांटे. नौकरी मिलते ही अभ्यर्थियों के चेहरे में मुस्कान दिखी.

नियुक्ति पत्र बांटते सीएम नीतीश कुमार
नियुक्ति पत्र बांटते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2025, 4:21 PM IST

पटना:बिहार में सरकारी नौकरी और रोजगार सियासत का मुद्दा बन गया है. वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6837 को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे में मुस्कान दिखी. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान के साथ-साथ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया.

'नौकरी नीतीश कुमार ही दे रहे हैं':जल संसाधन विभाग में इंजीनियर अंजिता ने कहा कि, ''भले नौकरी मिलने में पांच साल लग गए लेकिन आज नियुक्ति पत्र मिलने के बाद एक सुकुन का भाव मिला है. बिहार में नौकरी पर पॉलिटिक्स हो रही पर बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही नौकरी हम लोगों को दे रहे हैं.''

पटना में सीएम नीतीश कुमार ने बांटे नियुक्ति पत्र (ETV Bharat)

6341 कनीय अभियंताओं मिला नियुक्ति पत्र: मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आयोजित कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. 6341 कनीय अभियंताओं को पिछले 5 साल से नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार था. योजना विकास विभाग कनीय अभियंता की नौकरी पर अमर कुमार ने कहा कि 2019 में बहाली प्रक्रिया शुरू हुई थी और अब जाकर इंतजार खत्म हुआ है. नियुक्ति पत्र लेने के बाद सभी अभ्यर्थी नीतीश सरकार को धन्यवाद दे रहे हैं.

नियुक्ति पत्र बांटते सीएम नीतीश कुमार (ETV Bharat)

5 साल का इंतजार अभ्यर्थियों का खत्म हुआ: ग्रामीण कार्य विभाग में कनीय अभियंता की नौकरी मिलने के बाद अमन कुमार ने कहा कि न्यायालय में मामले लंबित होने के कारण 5 साल का इंतजार अभ्यर्थियों को करना पड़ा है. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इंतजार खत्म हुआ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6341 कनीय अभियंताओं सहित 6837 अभ्यर्थियों को नौकरी आज दे दी.

सीएम नीतीश कुमार ने दिया नियुक्ति पत्र (ETV Bharat)

"नीतीश कुमार जो वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं. विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी देने का वादा किया गया है. जिसे सरकार पूरा कर रही है और आज सबसे ज्यादा जन संसाधन विभाग में ही नौकरी दी गई है. न्यायालय में मामला लंबित होने के कारण इसमें विलंब हुआ है और सरकार के प्रयास से इस मामले को सलटाया गया है."-विजय कुमार चौधरी, मंत्री, जल संसाधन विभाग

नौकरी रोजगार पर सियासत:मुख्यमंत्री नीतीश सरकार ने 12 लाख नौकरी और 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. सरकार का दावा है कि 9 लाख से अधिक नौकरी दी जा चुकी है और 24 लाख से अधिक रोजगार भी दिया गया है. चुनाव से पहले शेष बचे नौकरी और 10 लाख रोजगार और दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

1 लाख 14 हजार 138 विशिष्ट शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र, CM नीतीश ने सौंपा अपॉइंटमेंट लेटर

बिहार ने रचा इतिहास, एक साथ 3 ट्रांसजेंडर बने दारोगा, CM नीतीश कुमार ने दिया नियुक्ति पत्र

बिहार में नौकरी की बहार! इस विभाग के लिए चयनित 9888 अभ्यर्थियों को CM नीतीश ने सौंपा नियुक्ति पत्र - Jobs In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details