मंडी: हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं, खासकर आईटीआई पास युवाओं के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जोगिंदर नगर स्थित डोहग में आईटीसी लिमिटेड फूड्स डिवीजन कपूरथला पंजाब दो वर्षीय आईटीआई धारक प्रशिक्षुओं का कैंपस में इंटरव्यू लेगी. ये इंटरव्यू 12 नवंबर को लिया जाएगा. इसकी जानकारी आईटीआई जोगिंदर नगर की प्रधानाचार्य नवीन कुमारी ने दी.
इन पोस्टों के लिए होगा इंटरव्यू
आईटीआई परिसर जोगिंदर नगर स्थित डोहग में 12 नवंबर को सुबह 10 बजे प्रशिक्षुओं का इंटरव्यू लिया जाएगा. प्रिंसिपल नवीन कुमारी ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में विभिन्न ट्रेड्स में आईटीआई पास युवक व युवतियां भाग ले सकती हैं. जिनमें इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, मोटर मैकेनिक व्हीकल, जबकि महिला उम्मीदवारों के लिए केवल कोपा ट्रेड शामिल है.
इंटरव्यू के लिए जरूरी दस्तावेज
इस इंटरव्यू के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल (जिनका जन्म 1 अप्रैल 1999 से 3 अगस्त 2005 के बीच हो) रखी गई है. आईटीआई उत्तीर्ण वर्ष 2017 से 2024 तक होना आवश्यक है. प्रिंसिपल नवीन कुमारी ने बताया,"कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के इच्छुक युवा 12 नवंबर को सुबह 10 बजे आईटीआई जोगिंदर नगर स्थित डोहग में सभी मूल दस्तावेजों और प्रमाण पत्र, जिसमें अपना बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक दस्तावेज व एनटीसी प्रमाण पत्र साथ में लाना सुनिश्चित करें."इस बारे में अधिक जानकारी के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदर नगर में संपर्क करें.