जयपुर: राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने नौकरी लगाने के नाम पर आदिवासी समाज के 35 लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. टीम ने प्रतापगढ़ के आदिवासी समुदाय के 35 लोगों को बांसवाड़ा बुला ट्रेनिंग के बाद गार्ड और सुपरवाइजर की नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में डीग निवासी 10000 रुपए के इनामी सियाराम गुर्जर को पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए बांसवाड़ा की कोतवाली थाना पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपी करीब 6 साल से फरार चल रहा था.
एडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन के मुताबिक विभिन्न आपराधिक मुकदमा में वांछित अपराधियों, गैंगस्टर, तस्करों के बारे में आसूचना संकलन और धरपकड़ के लिए डीआईजी योगेश यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में एजीटीएफ की विभिन्न टीमें अलग-अलग शहरों में रवाना की गई हैं. 20 मई, 2019 को बालाजी सिक्योरिटी सर्विस ट्रेनिंग सेंटर, शाखा प्रताप सर्कल बांसवाड़ा के कर्मी जगराम और सियाराम के विरुद्ध थाना पीपलखूंट और घण्टाली निवासी आदिवासी समाज के 35 लोगों की ओर से थाना कोतवाली बांसवाड़ा में रिपोर्ट दी गई थी कि जल स्वावलंबन योजना के अंतर्गत लगी हुई पानी की टंकी और पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए गार्ड और सुपरवाइजर पद पर प्रशिक्षण के बाद नियुक्ति देने की कह कर सिक्योरिटी राशि के रूप में लाखों रुपए ले लिए गए. उसके बाद ना तो आरोपियों ने नौकरी दी, ना पैसे लौटाए.