हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश में राज्य चयन आयोग द्वारा रिजल्ट जारी करने में देरी से नाराज चल रहे JOA IT (जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट) पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने हमीरपुर में आयोग के दफ्तर के बाहर तंबू गाड़ कर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है. अभ्यर्थियों ने फैसला लिया है कि जब तक रिजल्ट घोषित नहीं किया जाता, वे प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले काफी समय से रिजल्ट को लेकर बेवजह देरी की जा रही है. बार-बार यही कहा जा रहा है कि 2-4 दिनों में रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. लेकिन लगातार इसमें देरी की जा रही है. अब वे अब यहां से रिजल्ट घोषित करवाए बगैर लौटने वाले नहीं हैं. विभिन्न जिलों से आये अभ्यर्थियों का हमीरपुर में चयन आयोग के बाहर आज से क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि पिछले कई सालों से यह अभ्यर्थी पहले न्यायालय में और बाद में कई और कारणों से नौकरी नहीं मिलने से परेशान हैं. इसीलिए अभ्यर्थियों ने अभी नहीं तो कभी नहीं का मूड बना लिया है. बीते रोज से ही प्रदेश भर से जुटे युवा हमीरपुर राज्य चयन आयोग कार्यालय के बाहर डेरा डाले हुए हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक परिणाम घोषित नहीं किया जाता, इनका दिन रात प्रदर्शन जारी रहेगा. आज भी काफी संख्या में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन करने के लिए राज्य चयन आयोग के बाहर पहुंचे और आयोग से जल्द परीक्षा परिणाम घोषित करने की मांग की.