गिरिडीह: जिले के गांडेय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 11वीं के छात्र रामकुमार यादव की आत्महत्या मामले की जांच तेज हो गई है. मामले की जांच करने के लिए नवोदय विद्यालय पटना जोन के सहायक आयुक्त सत्येंद्र गुप्ता गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षक और छात्रों के बीच मधुर संबंध में बड़ा गैप की बात सामने आई है.
छात्रों से बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि विद्यालय में गुरु और छात्र के बीच संबंध बेहतर नहीं हो पाए और स्थानीय प्रशासन इसे भांप नहीं सका. जिसके कारण बड़ी घटना सामने आई है. उन्होंने कहा कि घटना का मुख्य कारण शिक्षक और छात्रों के बीच मधुर संबंध नहीं होना है. उन्होंने छात्र की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभिभावकों और परिजनों के साथ विद्यालय परिवार के लिए भी काफी दुखद घटना है.
मामले की होगी निष्पक्ष जांच
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. साथ ही विभागीय जांच भी कराई जाएगी. निष्पक्ष जांच कर दोषी के विरुद्ध यथाशीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालय में बेहतर माहौल बनाने के लिए सार्थक प्रयास किए जाएंगे तथा विद्यालय में विश्वास का माहौल बनाया जाएगा.
छात्रों ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
घटना के बाद विद्यालय के छात्र काफी आक्रोशित हो गए. पदाधिकारियों के समक्ष छात्रों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के शिक्षक हमेशा छात्रों को प्रताड़ित करते हैं. उन्हें प्रैक्टिकल में कम अंक देने, आचरण प्रमाण पत्र नहीं देने की धमकी दी जाती है. जिससे छात्र हमेशा भय के साए में रहते हैं. छात्रों का कहना है कि इसी भय के कारण रामकुमार ने आत्महत्या की है.
इधर, मृतक छात्र के पिता सोबरन यादव ने गांडेय थाना में आवेदन देकर विद्यालय के प्राचार्य शरद कुमार, शिक्षक नवाब मेहंदी हसन, संदीप यादव, अभिषेक कुमार तथा काउंसलर मंदीप कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है.