झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

किन बाहरियों को पार्सल कर बाहर भेजने की बात कर रहे गिरिडीह विधायक, किन्हें करेंगे आधा! - JMM MLA on BJP

झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में जुट गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा भी पूरी दमखम से मैदान में उतरने को तैयार है. अब भाजपा के जुबानी वार पर झामुमो नेता सीधा वार कर रहे हैं.

jmm-youth-front-conference-in-giridih
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 21, 2024, 5:33 PM IST

गिरिडीहः सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला बोला है. सोनू ने भाजपा के बाहरी-बिहारी नेताओं को झारखंड से खदेड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि झारखंड को मूलवासी चलाएंगे. इन बाहरियों को को बोरे में बंद कर पार्सल कर देंगे. ये बातें निजी बैंक्वेट हॉल में आयोजित झामुमो युवा मोर्चा के सम्मलेन गिरिडीह विधायक ने कही. विधायक ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को छह इंच छोटा किया गया था. इस विधानसभा चुनाव में इन्हें आधा कर दिया जाएगा.

पीएम-एचएम के साथ बाहरियों का लगा जमावड़ा

झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही झारखंड में बाहरी नेताओं का जमावड़ा लगने लगा है. कोई असम से आ रहा है तो कोई मध्य प्रदेश से, कोई बिहार से आ रहा है तो कोई गुजरात-महाराष्ट्र से. कभी पीएम आ रहे हैं तो काफी होम मिनिस्टर. ये सभी यहां के लोगों को झांसा में लेने आ रहे हैं. लोगों को हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लड़ाने आ रहे हैं. इनसे बचकर रहना है. हम झारखंडी हैं, हमारी जाति झारखंडी है, हमारा धर्म झारखंडी है. हमें कोई अलग नहीं कर सकता. ये सभी मिलकर भी सीएम हेमंत सोरेन का पांव भी हिला नहीं सकेंगे.

झामुमो युवा मोर्चा के सम्मलेन गिरिडीह विधायक ने भाजपा पर साधा निशाना (ETV Bharat)

फेल हैं गृह मंत्री, तभी कर रहे हैं घुसपैठ की बात

जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि झारखंड आने के बाद गृह मंत्री घुसपैठियों की बात करते हैं. बांग्लादेश की तरफ से घुसपैठ होने की बात कहते हैं, जबकि झारखंड की सीमा बांग्लादेश से लगती ही नहीं है. पश्चिम बंगाल की सीमा बांग्लादेश से सटी हुई है. अगर घुसपैठ हो रहा है तो इसके लिए दोषी केंद्रीय गृह मंत्रालय है. इस कार्यक्रम में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह के अलावा महालाल सोरेन, राजू महतो, कोलेश्वर सोरेन समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- महिला सशक्ति के लिए लायी गई मंईयां सम्मान योजना, भाजपा वाले बंद कराने पर आमादा: सुदिव्य कुमार - Jharkhand Mukti Morcha

इसे भी पढे़ं- झामुमो ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा को बताया षड्यंत्र यात्रा, सीमा सील करने पर ममता बनर्जी को दी ये चेतावनी! - JMM on Amit Shah

इसे भी पढ़ें- विनोद पांडेय ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- सरायकेला विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की है और रहेगी - JMM workers conference

ABOUT THE AUTHOR

...view details