दुमकाः झारखंड मुक्ति मोर्चा के 45 वें स्थापना दिवस पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने एसपी कॉलेज मैदान से एक रैली निकाली. इस रैली का नेतृत्व पार्टी के वरिष्ठ नेता सह झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने किया. रैली में काफी संख्या में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा के लगाए नारेःरैली में शामिल झामुमो के कार्यकर्ता काफी जोश में नजर आए. कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की घटना को राजनीतिक साजिश बताने वाले जेएमएम कार्यकर्ता रैली में संयमित नजर आए, लेकिन उनमें आक्रोश साफ दिख रहा था. पूर्व के वर्षों में इस रैली की अगुआई क्षेत्र के विधायक करते थे. शहर के पोखरा चौक पर सिदो कान्हू की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर पिछले कई वर्षों से हेमंत सोरेन इस रैली में शामिल होते थे और रैली में शामिल जनसमूह का अभिवादन कर उनमें जोश जगाते थे.
एसपी कॉलेज से निकाली गई रैलीःइस बार एसपी कॉलेज से निकाली गई रैली का नेतृत्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता शशांक शेखर भोक्ता ने किया. रैली में हर क्षेत्र से लोग शामिल हुए. कार्यकर्ता परंपरागत वेशभूषा, तीर-धनुष जैसे परंपरागत हथियार लेकर ढोल-नगाड़े बजाते हुए जा रहे थे. सबकी जुबान पर बस एक ही नारा था- जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा.
पाकुड़ से सड़क मार्ग से दुमका गांधी मैदान पहुंचेंगे मुख्यमंत्रीः झामुमो के 45 वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पाकुड़ से सड़क मार्ग से रात के लगभग 8:00 बजे दुमका के गांधी मैदान पहुंचेंगे. जहां नए सीएम कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.