रांची में झामुमो का प्रदर्शन रांची: संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राजधानी के डोरंडा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा ने मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष धरना दिया.
इस कार्यक्रम में झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि अपने संविधान निर्माता की जयंती पर आज हमलोगों को धरना पर इसलिए बैठना पड़ रहा है क्योंकि आज संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि हमारा आज का कार्यक्रम बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि भी है और भाजपा की नीतियों का प्रतिवाद है.
"जेल का फाटक टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा" के लगे नारे
जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से लोकतांत्रिक रूप से जनता के वोट से जीतकर आये विपक्षी दलों के नेताओं पर साजिश रचकर कार्रवाई की जा रही है. इससे यह साफ है कि भाजपा देश में तानाशाही व्यवस्था लाना चाहती है, जहां कोई विपक्ष ही न हो. ऐसे में बहुत जरूरी है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करने वाली पार्टियों को जनतांत्रिक रूप से प्रतिवाद करना ही होगा.
प्रेम और भाईचारे के माहौल को खराब करने में माहिर है भाजपा- मुस्ताक आलम
झारखंड मुक्ति मोर्चा के रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और उसकी नीतियों का विरोध इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि हमला संविधान के मूल तत्वों पर बोला जा रहा है. नफरत की राजनीति कर चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है. उनके नेता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गलत मामले में फंसा कर जेल में डाल दिया गया है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी सिर्फ इसलिए जेल भेजा गया क्योंकि उन्होंने भाजपा की नीतियों का विरोध किया.
रांची जेएमएम जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा कि आज भारत के संविधान निर्माता का जन्मदिन लोग मना रहे हैं तो झामुमो के लोग बापू वाटिका के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब तो भाजपा के सांसद और नेता कहने लगे हैं कि संविधान बदलने के लिए 400 पार की जरूरत है. ऐसे में वोट के माध्यम से भाजपा पर चोट देना है ताकि संविधान बची रहे.
इसे भी पढ़ें- बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंतीः सीएम चंपाई सोरेन समेत कई नेताओं ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन - Ambedkar Jayanti 2024
इसे भी पढ़ें- अम्बेडकर जयंती आज, जानें- क्यों उनके जन्मदिन पर मनाया जाता है समता दिवस - Babasaheb Birth Anniversary
इसे भी पढ़ें- Positive Bharat Podcast : आंबेडकर से बाबा साहेब बनने वाले भारत के संविधान निर्माता की कहानी