ETV Bharat / state

लातेहार में 10 साल के मासूम का बेरहमी से कत्ल, 20 घंटे से लापता था बच्चा - CHILD BRUTALLY MURDERED

लातेहार में एक मासूम बच्चे का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है. मामला नेतरहाट थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच में जुटी है.

10 year old innocent child was brutally murdered in Latehar
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 17, 2025, 6:33 PM IST

लातेहारः जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. यहां एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे की अज्ञात दरिंदे ने बेरहमी से हत्या कर दी है. बच्चे का शव नेतरहाट अस्पताल के पास झाड़ियों में बरामद हुआ है. बच्चे के दोनों आंख फोड़ दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

दरअसल नेतरहाट का रहने वाला यह बच्चा बीती रात 8:00 अचानक घर से लापता हो गया था. रात में परिजन जब बच्चे को घर में नहीं देखे तो उसे आसपास ढूंढा. परंतु बच्चा का कोई अता-पता नहीं चला. काफी ढूंढने के बाद परेशान होकर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. परंतु रात में बच्चे का कोई पता नहीं चला. इसी बीच सोमवार के अपराह्न में नेतरहाट अस्पताल के बगल में स्थित झाड़ियों में किसी व्यक्ति ने लड़के के शव को देखा तो उसने हल्ला मचाया.

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इधर लड़के के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे और अपने बेटे की पहचान की. वहीं इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

लड़के के शव को देखकर मचा कोहराम
नेतरहाट में 10 वर्षीय बच्चे का शव पूरी तरह वीभत्स रूप में बरामद हुआ. लड़के को बेरहमी से मारा गया है. वहीं शरीर के कई स्थानों पर सरिया से वार करने के निशान बने हुए थे. बच्चे का हाथ भी टूटा हुआ था. देखने में ऐसा लग रहा था जैसे किसी दरिंदे ने अपनी सारी दरिंदगी बच्चे की हत्या में उतार दी है. लड़के के शव को इस हालत में देखकर उसके परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोगों के भी आंसू नहीं रुक रहे थे. वहीं घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है.

फिलहाल पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के द्वारा इस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच आरंभ कर दी गई है. इस संबंध में महुआडांड़ डीएसपी शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

लातेहारः जिले के नेतरहाट थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. यहां एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे की अज्ञात दरिंदे ने बेरहमी से हत्या कर दी है. बच्चे का शव नेतरहाट अस्पताल के पास झाड़ियों में बरामद हुआ है. बच्चे के दोनों आंख फोड़ दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

दरअसल नेतरहाट का रहने वाला यह बच्चा बीती रात 8:00 अचानक घर से लापता हो गया था. रात में परिजन जब बच्चे को घर में नहीं देखे तो उसे आसपास ढूंढा. परंतु बच्चा का कोई अता-पता नहीं चला. काफी ढूंढने के बाद परेशान होकर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. परंतु रात में बच्चे का कोई पता नहीं चला. इसी बीच सोमवार के अपराह्न में नेतरहाट अस्पताल के बगल में स्थित झाड़ियों में किसी व्यक्ति ने लड़के के शव को देखा तो उसने हल्ला मचाया.

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इधर लड़के के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे और अपने बेटे की पहचान की. वहीं इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

लड़के के शव को देखकर मचा कोहराम
नेतरहाट में 10 वर्षीय बच्चे का शव पूरी तरह वीभत्स रूप में बरामद हुआ. लड़के को बेरहमी से मारा गया है. वहीं शरीर के कई स्थानों पर सरिया से वार करने के निशान बने हुए थे. बच्चे का हाथ भी टूटा हुआ था. देखने में ऐसा लग रहा था जैसे किसी दरिंदे ने अपनी सारी दरिंदगी बच्चे की हत्या में उतार दी है. लड़के के शव को इस हालत में देखकर उसके परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोगों के भी आंसू नहीं रुक रहे थे. वहीं घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश भी देखा जा रहा है.

फिलहाल पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के द्वारा इस मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच आरंभ कर दी गई है. इस संबंध में महुआडांड़ डीएसपी शिवपूजन बहेलिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः

पति ने सुपारी देकर करायी पत्नी की हत्या, गोड्डा पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार

अधेड़ पर गाड़ी चढ़ाकर ले ली जान, घटना के बाद चालक-मालिक ने साध ली चुप्पी

दोस्त से हमसफर बने शख्स ने किया ऐसा काम, मोहब्बत हो गई बदनाम, जान देकर महिला ने चुकाई कीमत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.