झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पाकुड़ में झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन, बूथ जीतो-चुनाव जीतो पर हुई चर्चा - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

पाकुड़ में झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी सांसद विजय हांसदा शामिल हुए और कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

JMM workers conference in Pakur regarding Jharkhand assembly elections 2024
पाकुड़ में झामुमो का कार्यक्रम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2024, 9:58 PM IST

पाकुड़: जिला के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़कियारी गांव में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के महेशपुर और पाकुड़िया प्रखंड के मंच मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में सक्रिय कार्यकर्ता, बूथ कमेटी के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इसमें मुख्य रूप से राजमहल सांसद विजय हांसदा और स्थानीय विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी मौजूद रहे.

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ कमेटी को मजबूत करने, क्षेत्र में हेमंत सरकार एवं स्थानीय विधायक सांसद द्वारा किये गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने, भाजपा की गलत नीतियों को बताने, महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए जीजान से मेहनत करने की अपील मौजूद कार्यकर्ताओ से मौजूद झामुमो नेताओं ने की. इस मौके पर विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भरोसा जताकर हमें यहां का विधायक बनाया और यहां जो एक विधायक से उम्मीद जताया था उसे हमने पूरा किया.

पाकुड़ में झामुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन (ETV Bharat)

विधायक ने कहा कि जो भी अधूरे कार्य हैं उन्हें चुनाव जीतने के बाद किया जाएगा. विधायक ने कहा कि हमने इस विधानसभा क्षेत्र में सड़को का जाल बिछाया है और आज दुरस्थ इलाकों के लोगों को गांव से पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालय तक आने जाने में कोई दिक्कत नहीं है.

वहीं सांसद विजय हांसदा ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन कर बूथ कमेटी को सक्रिय करने के साथ साथ चुनाव कि तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. जिस तरह लोकसभा चुनाव में राजमहल संसदीय क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट को जीतने का काम किया है ठीक उसी तरह विधानसभा चुनाव में भी राजमहल संसदीय क्षेत्र के सभी सीटों पर जीत गठबंधन की होगी और इसकी तैयारी में हम सभी जुटे हुए हैं.

इसे भी पढे़ं- Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024: महेशपुर सीट पर कौन होगा उम्मीदवार, झामुमो-भाजपा दोनों में सस्पेंस बरकरार

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ विधानसभा सीट पर टिकट खींचतान, कांग्रेस में आलमगीर आलम और भाजपा में आजसू न बन जाए ग्रहण

ABOUT THE AUTHOR

...view details