पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करियोडीह आम बगीचा में रविवार को लिट्टीपाड़ा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में विधानसभा क्षेत्र के चारों प्रखंड के बूथ और पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.सम्मेलन में झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू, राजमहल सांसद विजय हांसदा मुख्य रूप से मौजूद रहे.
चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश
झामुमो कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा चुनाव को लेकर महिला कार्यकर्ताओं की अलग बूथ कमेटी बनाने, बूथ कमेटी में निष्क्रिय कार्यकर्ताओं के बदले नए कार्यकर्ताओं को शामिल करने के अलावे मजबूती और एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की जीत दिलाने के लिए काम करने का निर्णय लिया गया.
सांसद ने महागठबंधन की जीत का किया दावा
सम्मेलन में राजमहल सांसद विजय हांसदा ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि पार्टी प्रत्याशी की जीत के लिए कमर कस लें. राजमहल सांसद ने दावा करते हुए कहा कि राजमहल संसदीय क्षेत्र की सभी छह सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी और राज्य में दोबारा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनेगी.