धनबादःपूर्वी टुंडी के केंदुआटांड़ के रहने वाले 40 वर्षीय विजय हांसदा की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. विजय हांसदा पूर्वी टुंडी प्रखंड के सोनोत संथाल समाज के कोषाध्यक्ष थे. इसके साथ ही जेएमएम के सक्रिय कार्यकर्ता थे. उनकी मौत की खबर से आदिवासी समाज और पार्टी के कार्यकर्ताओं में मायूसी है.
हार्ट अटैक से हुई मौतःमृतक विजय हांसदा की पत्नी हलोदी हांसदा के मुताबिक बुधवार की रात्रि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है. बुधवार की रात्रि करीब दो बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई. सिरदर्द और बेचैनी की शिकायत पर उनकी मालिश की. सुबह होने पर डॉक्टर के पास ले जाने की सोच ही रही थी कि इसी दौरान उसकी मौत हो गई. विजय हांसदा की मौत के बाद परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई. गुरुवार की सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से परेशान थे विजय हांसदाः परिजनों के मुताबिक सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की खबर को लेकर विजय बेहद परेशान थे. बुधवार को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की खबरें मीडिया में आने लगी. वह मोबाइल पर लगातार हेमंत सरकार के ऊपर ईडी की कार्रवाई से संबधित खबरें देख रहे थे. ईडी के द्वारा हेमंत की गिरफ्तारी की खबर की चर्चा होने के बाद वह परेशान से हो गए थे. उनकी परेशानी उनके चेहरे और बातों में झलक रही थी. बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे के बाद उन्होंने थोड़ा ही खाना खाया. उसके बाद वह अपने कमरे में सोने चले गए. सोने के दौरान ही रात्रि करीब दो बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और दूसरे दिन सुबह मौत हो गई.