झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election Result 2024: गुमला में भाजपा को बड़ा झटका, तीनों विधानसभा सीटों पर झामुमो ने मारी बाजी - ASSEMBLY ELECTION 2024

गुमला की तीनों विधानसभा सीटों पर झामुमो प्रत्याशी की जीत हुई. भाजपा को गुमला में बड़ा झटका लगा है.

Assembly Election Result 2024
विजयी प्रत्याशी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 10:45 PM IST

गुमला: जिले के तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के बाद आज पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना पूरी हो गई. मतगणना पूरी होने के बाद गुमला विधानसभा क्षेत्र से कुल 84974 मत पाकर झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की विजयी घोषित किए गए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत को 26,301 मतों से हराया.

वहीं, सिसई विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी जिग्गा सुसारन होरो ने कुल 1,06,058 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार उरांव को 38989 मतों से हराया. इसके साथ ही बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी चमरा लिंडा ने कुल 1,00,336 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव को 32,756 मतों से हराया. विजयी प्रत्याशियों को गुमला, सिसई और बिशुनपुर के आरओ ने प्रमाण पत्र दिया.

मतगणना प्रक्रिया:

सिसई विधानसभा क्षेत्र (67): 20 राउंड

गुमला विधानसभा क्षेत्र (68): 18 राउंड

बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र (69): 21 राउंड

पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे मतगणना समाप्त हुई.

विजेताओं की घोषणा

गुमला: झामुमो के भूषण तिर्की को 84,974 वोट मिले और उन्होंने भाजपा के सुदर्शन भगत को 26,301 वोटों से हराया.

सिसई: झामुमो के जिग्गा सुसारन होरो को 1,06,058 वोट मिले और उन्होंने भाजपा के अरुण कुमार उरांव को 38,989 वोटों से हराया.

बिशुनपुर: झामुमो के चमरा लिंडा को 1,00,336 वोट मिले और उन्होंने भाजपा के समीर उरांव को 32,756 वोटों से हराया.

झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न:

तीनों सीटें जीतने के बाद झामुमो कार्यकर्ताओं ने गुमला और अन्य जगहों पर विजय यात्रा निकाली. पार्टी समर्थकों ने "जय झारखंड", हेमंत सोरेन जिंदाबाद और कल्पना सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाकर जश्न मनाया.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election Result: चुनाव परिणामों ने गोड्डा में बनाए कई रिकॉर्ड, जानिए क्या रहा इस बार खास

आलोक चौसरिया ने लगाई हैट्रिक, कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप हुई है चीटिंग, जाएंगे कोर्ट

Jharkhand Election Results 2024: आलमगीर पर बरकरार है पाकुड़ के मतदाताओं का भरोसा, निशात आलम को दिलायी रिकॉर्ड मतों से जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details