पलामू:झारखंड के विधानसभा चुनाव के दौरान इंडिया ब्लॉक में दरार बढ़ती जा रही है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पलामू के बिश्रामपुर और छतरपुर विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की मदद करने का फैसला किया है. इन दोनों सीटों पर इंडिया ब्लॉक के दो दल चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के अलावा राजद ने भी इस सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. जिसके बाद अब झामुमो ने राजद का साथ न देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की मदद का फैसला लिया है.
गौरतलब हो कि बिश्रामपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के रामनरेश सिंह और कांग्रेस के सुधीर चंद्रवंशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राधाकृष्ण किशोर और राजद के विजय राम चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों सीटों पर दोस्ताना मुकाबला है. सोमवार तक यह स्पष्ट नहीं था कि झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन में किसकी मदद करेगा. लेकिन, मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कांग्रेस की मदद करने का फैसला किया है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के पलामू जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिन्हा उर्फ गुड्डू सिन्हा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की मदद करेगा. पलामू में पांच विधानसभा सीटें हैं. कांग्रेस चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं छतरपुर और बिश्रामपुर विधानसभा सीट पर राजद और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने आखिरी वक्त में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. छतरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों ने आखिरी दिन नामांकन दाखिल किया.