रांची: भाजपा के स्टार प्रचारक और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौन साधना पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने तंज कसा है. पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया संवाद कर झामुमो के वरिष्ठ नेता सह केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि आज का दिन इसलिए शुभ हैं क्योंकि प्रधानमंत्री चुप हैं. उन्होंने कहा दो दिन पहले तक विपक्ष के नेताओं को गीदड़भभकी देने वाले पीएम आज चुप हैं. झामुमो नेता ने कहा कि मौन तपस्या में 11-11 कैमरे लगाने की जरूरत क्यों पड़ गई. झामुमो नेता ने कल होने वाले राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से जमकर मतदान करने की भी अपील की है.
चुनाव आयोग ने जानबूझकर लंबी की चुनावी प्रक्रिया- झामुमो
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्या ने कहा कि इस बार की लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया 82 दिनों की है. यह केवल और केवल एक पार्टी विशेष को लाभ पहुंचाने, देश को घृणा में बांटने, भय के माहौल को कायम रखने और जनता के मुद्दों को खत्म करने के लिए चुनाव आयोग के कुत्सित प्रयास का हिस्सा था. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपनी आंखें, नाक और मुंह सब बंद कर लिया है. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वहन सही से नहीं किया है. अभी भी उसके पास मौका है कि संविधान से मिली ताकत का इस्तेमाल कर आयोग अपनी विश्वसनीयता दोबारा कायम कर सकता है.
चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की भाषा से व्यथित है देश की जनता-सुप्रियो
झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा से देश और राज्य की जनता व्यथित है. इस बार जनता चुनाव लड़ रही है और जनता ही भाजपा और पीएम मोदी का हिसाब लेगी. सुप्रियो ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ समाज को नहीं बांटा, बल्कि संथाल परगना में तो परिवार को भी बांट दिया. इसका जनता हिसाब लेने के लिए तैयार बैठी है. अडानी की लूट और भाजपा की घृणा की राजनीति के खिलाफ इस बार बाबा भोलेनाथ सभी मनोकामना पूरी करेंगे, बाबा बासुकीनाथ जिन्हें बाबा फौजदारी कहा जाता है वह न्याय करेंगे. हम सभी को 04 जून का बेसब्री से इंतजार है.