रांची: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सियासी दलों के नेताओं के बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए. जेएमएम ने भाजपा को भ्रष्टाचार की जननी बताया है.
राजधानी के हरमू स्थित झामुमो प्रदेश कार्यालय में इस प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता के जरिए झामुमो ने एनडीए की बैठक को लेकर निशाना साधा. पार्टी नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी एनडीए की बैठक में अपने नेताओं और मीडिया से कह रहे थे कि इस बार का चुनाव भ्रष्टाचारियों के खिलाफ होगा. लेकिन उन्हें पता नहीं कि भारतीय जनता पार्टी ही भ्रष्टाचार की जननी है.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का नाम लिए बगैर जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि जिनके खिलाफ सबूत नहीं हैं वो हेमंत सोरेन जेल में बंद है और जिसके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं, वे राजभवन में बैठे हुए हैं. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी हैं, इसीलिए उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिस पीएमएलए कोर्ट में आरोप साबित किया जाता है, वहां ईडी के अधिकारी चुप रहते हैं और जहां बोलने की आवश्यकता नहीं है, वहां पर बेवजह के आरोप लगाते हैं.