रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोला है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है उससे साफ यह लग रहा है कि भाजपा के पीठासीन पदाधिकारी जल्लाद की तरह काम कर रहे हैं. जेएमएम कार्यालय में पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी ने संसद में अपने संबोधन के क्रम में जिस तरह से चुनाव को एक अवसर बताया, उससे साफ लगता है कि इसके पीछे कहीं ना कहीं कोई स्पष्ट सोच है और वह सोच है भारत में लोकतंत्र को समाप्त करना.
सुप्रियो भट्टाचार्या ने बताया कि हाल के वर्षों में जिस तरह से लोकतंत्र की हत्या महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, बिहार और फिर अभी ताजा-ताजा झारखंड में हुआ है वह साफ दर्शाता है कि आखिर परिस्थिति क्या है. सुप्रियो ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह से सदन में दावा किया है कि हम तीसरी बार आयेंगे और 400 पार जायेंगे. देश में जो हालात है और जो संघर्ष चल रहा है ऐसी स्थिति में कोई बोल रहा है तो कहीं ना कहीं स्पष्ट सोच है वो सोच है भारत में लोकतंत्र का समाप्त करना.
सुप्रियो भट्टाचार्य ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या यही लोकतंत्र बचा है कि एक मुख्यमंत्री जो राजभवन जाता है और गिरफ्तार कर लिया जाता है. आपातकाल से भी बुरी स्थिति बताते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि कहीं ऐसा ना हो की जब हम फरियाद लेकर उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय जाएं तो पहले से ही वहां कोई नाटा मल्लिक बैठा हो और हमें सीधे फांसी पर लटका दे. क्योंकि जो जल्लाद का काम होता है वह भारतीय जनता पार्टी के पीठासीन पदाधिकारी कर रहे हैं.